ETV Bharat / state

पार्वती नदी उफान पर...पुलिया से 6 फीट ऊपर बह रहा पानी, राजस्थान-मध्यप्रदेश का टूटा संपर्क - Rajasthan today news

कोटा जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र के खातोली के पास से निकल रही पार्वती नदी इस मानसून सत्र में उफान पर (Parvati river water level rises) है. नदी का जलस्तर पुलिया पर करीब 6 फीट ऊपर होकर बह रहा है. जिससे राजस्थान और मध्य प्रदेश के मार्ग का संपर्क टूट गया है.

Rajasthan Madhya Pradesh lost contact
पार्वती नदी का जलस्तर बढ़ा
author img

By

Published : Jul 23, 2022, 8:41 PM IST

Updated : Jul 23, 2022, 11:56 PM IST

कोटा. जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र के खातोली के पास से निकल रही पार्वती नदी में इस मानसून सत्र में 5वीं बार उफान आया (Parvati river water level rises) है. नदी की पुलिया पर करीब 6 फिट पानी की चादर चलने के साथ ही राजस्थान और मध्य प्रदेश का संपर्क टूट गया है. जिससे स्टेट हाईवे 70 कोटा श्योपुर राजमार्ग भी अवरुद्ध हो गया. मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश का असर इस नदी पर देखने को मिला है और मध्य प्रदेश में बारिश के चलते राजस्थान के खातोली के पास से निकल रही इस पार्वती नदी में उफान आ गया है.

नदी की पुलिया पर 6 फीट पानी की चादर चल रही है और लगातार पानी का जलस्तर बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं नदी की पुलिया पर पानी आने के साथ ही खातोली थाना अधिकारी रामस्वरूप राठौड़ पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिया पर किसी भी तरह के वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण रूप रोक लगाई. मौके पर पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है.

खातोली थानाधिकारी का बयान

पढ़ें: मध्य प्रदेश : बाढ़ से बेहाल ग्वालियर, हाई-वे पर पांच किमी लंबा जाम, गृह मंत्री ने किया दौरा

थानाधिकारी रामस्वरूप राठौर ने बताया कि वाहनों का आवागमन बंद करवाया गया है. साथ ही नदी का जलस्तर बढ़ने के चलते लोगों से नदी के किनारों पर आमजन से नहीं जाने की अपील की गई है. वहीं कैथूदा के पास से निकल रही चम्बल नदी की झरेर पुलिया पर लगातार पानी की आवक बनी हुई है. नदी की पुलिया पर करीब 8 फिट पानी की चादर चल रही है. जिसके कारण पिछले 21 दिनों से इटावा-खातोली-सवाईमाधोपुर मार्ग अवरुद्ध है. बता दें कि राजस्थान व मध्यप्रदेश को जोड़ने वाली इस पार्वती नदी की पुलिया पर इस मानसून सत्र में 5वीं बार पानी आने से राजमार्ग 70 कोटा श्योपुर मार्ग अवरुद्ध हुआ है. साथ ही राजस्थान का मध्यप्रदेश से संपर्क कटा हुआ है.

कोटा. जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र के खातोली के पास से निकल रही पार्वती नदी में इस मानसून सत्र में 5वीं बार उफान आया (Parvati river water level rises) है. नदी की पुलिया पर करीब 6 फिट पानी की चादर चलने के साथ ही राजस्थान और मध्य प्रदेश का संपर्क टूट गया है. जिससे स्टेट हाईवे 70 कोटा श्योपुर राजमार्ग भी अवरुद्ध हो गया. मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश का असर इस नदी पर देखने को मिला है और मध्य प्रदेश में बारिश के चलते राजस्थान के खातोली के पास से निकल रही इस पार्वती नदी में उफान आ गया है.

नदी की पुलिया पर 6 फीट पानी की चादर चल रही है और लगातार पानी का जलस्तर बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं नदी की पुलिया पर पानी आने के साथ ही खातोली थाना अधिकारी रामस्वरूप राठौड़ पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिया पर किसी भी तरह के वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण रूप रोक लगाई. मौके पर पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है.

खातोली थानाधिकारी का बयान

पढ़ें: मध्य प्रदेश : बाढ़ से बेहाल ग्वालियर, हाई-वे पर पांच किमी लंबा जाम, गृह मंत्री ने किया दौरा

थानाधिकारी रामस्वरूप राठौर ने बताया कि वाहनों का आवागमन बंद करवाया गया है. साथ ही नदी का जलस्तर बढ़ने के चलते लोगों से नदी के किनारों पर आमजन से नहीं जाने की अपील की गई है. वहीं कैथूदा के पास से निकल रही चम्बल नदी की झरेर पुलिया पर लगातार पानी की आवक बनी हुई है. नदी की पुलिया पर करीब 8 फिट पानी की चादर चल रही है. जिसके कारण पिछले 21 दिनों से इटावा-खातोली-सवाईमाधोपुर मार्ग अवरुद्ध है. बता दें कि राजस्थान व मध्यप्रदेश को जोड़ने वाली इस पार्वती नदी की पुलिया पर इस मानसून सत्र में 5वीं बार पानी आने से राजमार्ग 70 कोटा श्योपुर मार्ग अवरुद्ध हुआ है. साथ ही राजस्थान का मध्यप्रदेश से संपर्क कटा हुआ है.

Last Updated : Jul 23, 2022, 11:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.