ETV Bharat / state

लाडपुरा से एक बार फिर नईमुद्दीन गुड्डू मैदान में, कोटा उत्तर और दक्षिण वेटिंग में - ETV BHARAT RAJASTHAN NEWS

Rajasthan Election 2023, कांग्रेस प्रत्याशियों की छठी सूची में हाड़ौती से केवल एक ही नाम सामने आया है. कांग्रेस ने लाडपुरा विधानसभा सीट से नईमुद्दीन गुड्डू को उतारा है. नईमुद्दीन गुड्डू और उनकी पत्नी इस विधानसभा सीट से तीन चुनाव लड़ चुके हैं. हालांकि, तीनों में उन्हें जीत नहीं मिली.

Congress ticket to Naeemuddin Guddu
लाडपुरा से एक बार फिर नईमुद्दीन गुड्डू मैदान में
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 5, 2023, 9:36 AM IST

कोटा. कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान में प्रत्याशियों की छठी सूची जारी कर दी है. इस सूची में 22 नाम थे, जबकि एक सीट भरतपुर को आरएलडी गठबंधन के लिए छोड़ा गया है. ऐसे में अब तक 179 प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है. उसके बाद 11 सीटों पर कांग्रेस-भाजपा के आमने-सामने की स्थिति साफ है, जबकि कांग्रेस पार्टी के अभी 6 टिकट बाकी है. दूसरी तरफ जिले में अभी भारतीय जनता पार्टी को दो टिकट देने हैं. कांग्रेस प्रत्याशियों की जारी इस सूची में महज एक नाम हाड़ौती की लाडपुरा विधानसभा सीट से नईमुद्दीन गुड्डू का था.

बता दें कि नईमुद्दीन गुड्डू और उनकी पत्नी तीन चुनाव इस विधानसभा सीट से लड़ चुकी हैं. हालांकि, तीनों में उन्हें जीत नहीं मिली. पहले चुनाव 2008 में वह भवानी सिंह राजावत से महज 750 वोट से हार गए थे, 2013 में यह अंतर बढ़कर 16602 हो गया था, उसके बाद 2018 में यहां से भाजपा ने कल्पना देवी को चुनावी मैदान में उतारा और कांग्रेस ने भी नईमुद्दीन गुड्डू की पत्नी गुलनाज गुड्डू को टिकट दिया था, जिसमें कल्पना देवी 22237 वोट से जीती थी. नईमुद्दीन गुड्डू ने टिकट मिलने के एक दिन पहले 3 नवंबर को ही अपना नामांकन दाखिल कर दिया था. वर्तमान में नईमुद्दीन गुड्डू लाडपुरा पंचायत समिति में प्रधान भी है. लाडपुरा से नईमुद्दीन गुड्डू या उनके परिवार के सदस्यों का यह चौथा चुनाव है.

छठी सूची में भी धारीवाल का नाम नहीं : राजस्थान विधानसभा के चुनाव में बीते 30 दिनों से टिकट वितरण और प्रत्याशियों का चयन राजनीतिक पार्टियों कर रही है. हालांकि, राजस्थान की सरकार में मुख्यमंत्री के बाद दूसरे नंबर के मंत्री रहे शांति धारीवाल का कांग्रेस की 6 सूचियों में भी नंबर नहीं आया. 179 प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है. दूसरी तरफ धारीवाल ट्रेन से करीब 30 दिन बाद आज रविवार शाम को कोटा पहुंच रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए रेलवे स्टेशन पर जाएंगे.

पढ़ें : आरएलपी ने लूणी, लोहावट, भोपालगढ़, जोधपुर शहर और बिलाड़ा में उतारे प्रत्याशी, त्रिकोणीय हुआ मुकाबला

वसुंधरा के सामने भी प्रत्याशी घोषित नहीं : पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के सामने झालरापाटन से किसे चुनावी मैदान में उतारा जाएगा, अभी स्पष्ट नहीं है. कांग्रेस ने अभी तक वहां से प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है, जबकि झालावाड़ जिले की तीनों अन्य सीट मनोहरथाना, खानपुर व डग में प्रत्याशी उतार दिए गए हैं. हालांकि, उनके साथ-साथ कोटा दक्षिण रामगंजमंडी और पीपल्दा का प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है. इसके अलावा बारां जिले की किशनगंज सीट से भी प्रत्याशी की घोषणा नहीं हुई है.

कोटा. कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान में प्रत्याशियों की छठी सूची जारी कर दी है. इस सूची में 22 नाम थे, जबकि एक सीट भरतपुर को आरएलडी गठबंधन के लिए छोड़ा गया है. ऐसे में अब तक 179 प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है. उसके बाद 11 सीटों पर कांग्रेस-भाजपा के आमने-सामने की स्थिति साफ है, जबकि कांग्रेस पार्टी के अभी 6 टिकट बाकी है. दूसरी तरफ जिले में अभी भारतीय जनता पार्टी को दो टिकट देने हैं. कांग्रेस प्रत्याशियों की जारी इस सूची में महज एक नाम हाड़ौती की लाडपुरा विधानसभा सीट से नईमुद्दीन गुड्डू का था.

बता दें कि नईमुद्दीन गुड्डू और उनकी पत्नी तीन चुनाव इस विधानसभा सीट से लड़ चुकी हैं. हालांकि, तीनों में उन्हें जीत नहीं मिली. पहले चुनाव 2008 में वह भवानी सिंह राजावत से महज 750 वोट से हार गए थे, 2013 में यह अंतर बढ़कर 16602 हो गया था, उसके बाद 2018 में यहां से भाजपा ने कल्पना देवी को चुनावी मैदान में उतारा और कांग्रेस ने भी नईमुद्दीन गुड्डू की पत्नी गुलनाज गुड्डू को टिकट दिया था, जिसमें कल्पना देवी 22237 वोट से जीती थी. नईमुद्दीन गुड्डू ने टिकट मिलने के एक दिन पहले 3 नवंबर को ही अपना नामांकन दाखिल कर दिया था. वर्तमान में नईमुद्दीन गुड्डू लाडपुरा पंचायत समिति में प्रधान भी है. लाडपुरा से नईमुद्दीन गुड्डू या उनके परिवार के सदस्यों का यह चौथा चुनाव है.

छठी सूची में भी धारीवाल का नाम नहीं : राजस्थान विधानसभा के चुनाव में बीते 30 दिनों से टिकट वितरण और प्रत्याशियों का चयन राजनीतिक पार्टियों कर रही है. हालांकि, राजस्थान की सरकार में मुख्यमंत्री के बाद दूसरे नंबर के मंत्री रहे शांति धारीवाल का कांग्रेस की 6 सूचियों में भी नंबर नहीं आया. 179 प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है. दूसरी तरफ धारीवाल ट्रेन से करीब 30 दिन बाद आज रविवार शाम को कोटा पहुंच रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए रेलवे स्टेशन पर जाएंगे.

पढ़ें : आरएलपी ने लूणी, लोहावट, भोपालगढ़, जोधपुर शहर और बिलाड़ा में उतारे प्रत्याशी, त्रिकोणीय हुआ मुकाबला

वसुंधरा के सामने भी प्रत्याशी घोषित नहीं : पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के सामने झालरापाटन से किसे चुनावी मैदान में उतारा जाएगा, अभी स्पष्ट नहीं है. कांग्रेस ने अभी तक वहां से प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है, जबकि झालावाड़ जिले की तीनों अन्य सीट मनोहरथाना, खानपुर व डग में प्रत्याशी उतार दिए गए हैं. हालांकि, उनके साथ-साथ कोटा दक्षिण रामगंजमंडी और पीपल्दा का प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है. इसके अलावा बारां जिले की किशनगंज सीट से भी प्रत्याशी की घोषणा नहीं हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.