ETV Bharat / state

कोटा में 1 बजे तक हुई 40 फीसद वोटिंग, 103 साल की रघुनाथी ने दिया वोट, सिविल लाइन में हुआ हंगामा

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 25, 2023, 3:51 PM IST

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. कोटा में 1 बजे तक 40 फीसदी वोटिंग हुई. वहीं, जिले में कई जगहों पर अलग ही तस्वीर देखने को मिली. सांगोद में 103 साल की बुजुर्ग महिला मतदाता ने वोट दिया तो सिविल लाइन में मतदान केंद्र पर जमकर हंगामा हुआ.

Rajasthan assembly Election
Rajasthan assembly Election
कोटा में हंगामा

कोटा. राजस्थान विधानसभा चुनाव में दोपहर 1 बजे तक कोटा में 42.25 फीसदी मतदान हुआ है. इस बीच मतदान को लेकर अलग-अलग तस्वीर सामने आ रही है. सांगोद विधानसभा क्षेत्र में 103 वर्षीय बुजुर्ग महिला रघुनाथी बाई वोट डालने के लिए पहुंचीं थीं, जिन्हें चलने-फिरने में परेशानी थी. ऐसे में उन्हें व्हीलचेयर पर मतदान के लिए लाया गया था. वहीं, सिविल लाइन स्थित एक मतदान केंद्र पर कर्मचारियों की ओर से विशेष प्रत्याशी को वोट देने का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए महिलाओं ने हंगामा किया.

सांगोद विधानसभा क्षेत्र में भी एक अलग ही तस्वीर नजर आई. यहां विवाह और सामाजिक कार्यक्रमों की तर्ज पर जिस तरह से लोकगीत गाए जाते हैं, वैसे ही वोटिंग के लिए भी लोकगीत गाते हुए एक महिलाओं का दल मतदान केंद्र पर पहुंचा और उन्होंने ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए अपील की. यह सभी महिलाएं कमोलर में मतदान करने के लिए पहुंची थीं. इसके साथ ही कोटा में सक्षम मतदाता बूथ बनाए गए थे. यहां पर विकलांग कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है. विकलांगों के लिए पूरी तरह से सुविधा यहां पर रखी गई है. इसी तरह से चार ग्रीन बूथ बनाए गए हैं, जहां पर मतदान देने के बाद कुछ वोटर को पौधे भी वितरित किए गए.

पढ़ें. Rajasthan : दीपावली से सजे आदर्श पोलिंग बूथ, कारपेट पर चलकर आ रहे मतदाता, फर्स्ट टाइम वोटर्स को मिल रहा प्रमाण पत्र

सिविल लाइन स्थित मतदान केंद्र पर हंगामा : मतदान के दौरान सिविल लाइन स्थित एक मतदान केंद्र पर हंगामा हो गया. मतदाताओं का कहना है कि बूथ के अंदर लोगों को विशेष प्रत्याशी को मतदान करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था. इसी बात को लेकर तीन-चार मतदाता भड़क गए और कर्मचारियों को खरी खोटी सुनाई. एक महिला मतदाता का कहना है कि कर्मचारियों की ओर से किसी व्यक्ति विशेष को मतदान करने के लिए समझाया जा रहा था. हंगामे को देखते हुए नयापुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में समझाइश की.

यहां इतने प्रतिशत हुई वोटिंग : कोटा में सबसे आगे रामगंजमंडी में 45.25 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं, सबसे कम कोटा दक्षिण में 39.81 फीसदी मतदान हुआ है. इसके अलावा पीपल्दा में 43.24, सांगोद 44.81, कोटा उत्तर में 39.98 और लाडपुरा में 42.7 फीसदी मतदान हुआ है.

कोटा में हंगामा

कोटा. राजस्थान विधानसभा चुनाव में दोपहर 1 बजे तक कोटा में 42.25 फीसदी मतदान हुआ है. इस बीच मतदान को लेकर अलग-अलग तस्वीर सामने आ रही है. सांगोद विधानसभा क्षेत्र में 103 वर्षीय बुजुर्ग महिला रघुनाथी बाई वोट डालने के लिए पहुंचीं थीं, जिन्हें चलने-फिरने में परेशानी थी. ऐसे में उन्हें व्हीलचेयर पर मतदान के लिए लाया गया था. वहीं, सिविल लाइन स्थित एक मतदान केंद्र पर कर्मचारियों की ओर से विशेष प्रत्याशी को वोट देने का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए महिलाओं ने हंगामा किया.

सांगोद विधानसभा क्षेत्र में भी एक अलग ही तस्वीर नजर आई. यहां विवाह और सामाजिक कार्यक्रमों की तर्ज पर जिस तरह से लोकगीत गाए जाते हैं, वैसे ही वोटिंग के लिए भी लोकगीत गाते हुए एक महिलाओं का दल मतदान केंद्र पर पहुंचा और उन्होंने ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए अपील की. यह सभी महिलाएं कमोलर में मतदान करने के लिए पहुंची थीं. इसके साथ ही कोटा में सक्षम मतदाता बूथ बनाए गए थे. यहां पर विकलांग कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है. विकलांगों के लिए पूरी तरह से सुविधा यहां पर रखी गई है. इसी तरह से चार ग्रीन बूथ बनाए गए हैं, जहां पर मतदान देने के बाद कुछ वोटर को पौधे भी वितरित किए गए.

पढ़ें. Rajasthan : दीपावली से सजे आदर्श पोलिंग बूथ, कारपेट पर चलकर आ रहे मतदाता, फर्स्ट टाइम वोटर्स को मिल रहा प्रमाण पत्र

सिविल लाइन स्थित मतदान केंद्र पर हंगामा : मतदान के दौरान सिविल लाइन स्थित एक मतदान केंद्र पर हंगामा हो गया. मतदाताओं का कहना है कि बूथ के अंदर लोगों को विशेष प्रत्याशी को मतदान करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था. इसी बात को लेकर तीन-चार मतदाता भड़क गए और कर्मचारियों को खरी खोटी सुनाई. एक महिला मतदाता का कहना है कि कर्मचारियों की ओर से किसी व्यक्ति विशेष को मतदान करने के लिए समझाया जा रहा था. हंगामे को देखते हुए नयापुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में समझाइश की.

यहां इतने प्रतिशत हुई वोटिंग : कोटा में सबसे आगे रामगंजमंडी में 45.25 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं, सबसे कम कोटा दक्षिण में 39.81 फीसदी मतदान हुआ है. इसके अलावा पीपल्दा में 43.24, सांगोद 44.81, कोटा उत्तर में 39.98 और लाडपुरा में 42.7 फीसदी मतदान हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.