कोटा. अरबसागर से उठे तूफान वायु का असर प्रदेश के साथ कोटा के तापमान पर भी देखने को मिला. बुधवार शाम को हल्की बूंदाबांदी हुई. इस कारण दिन के तापमान में 1.8 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई.
कोटा शहर का अधिकतम तापमान 45.9 डिग्री से गिरकर 44.1डिग्री पर आ गया है. रात का तापमान 34.3 डिग्री से गिरकर 33.8 डिग्री पर आ गया. हालांकि गर्मी से लोगों को बहुत अधिक राहत नहींं मिली है. दिन में बादल छाए रहने से उमस बढ़ गई है. दिन में बारिश के आसार बने हुए थे लेकिन कुछ जगहों पर बूंदाबांदी ही हुई. सुबह की आद्रता का प्रतिशत 28 व शाम का 22 प्रतिशत दर्ज किया गया.दिन में गर्म हवाओं का दौर जारी रहने के कारण लोगों उमस भरी गर्मी से परेशान हैं. मौसम विभाग के मुताबिक 15 जून तक बारिश का पूर्वानुमान है. तेज आंधी के कारण तेज बरसात हो सकती है. जिससे अधिकतम तापमान 41 व न्यूनतम तापमान31 डिग्री तक गिर सकता है.