कोटा. गणेश चतुर्थी के अवसर पर आज पूरे कोटा शहर में जगह-जगह गणेश पंडालों की स्थापना हो रही है. शहर में करीब 500 से ज्यादा पांडाल सजाए जाएंगे. वहीं कोटा के प्राचीन खड़े गणेश जी मंदिर में सैकड़ों भक्त रात 12 बजे से ही कतार में लगे हुए हैं. यह कतार देर रात से ही वैसी की वैसी जारी है.
बताया जाता है कि गणेश चतुर्थी के दिन करीब एक लाख से ज्यादा भक्त खड़े गणेशजी मंदिर में पूजा अर्चना करते हैं. मंदिर प्रबंधन ने भी गणेश जी के जन्मदिन के अवसर पर विशेष श्रंगार गणेश प्रतिमा का किया हुआ है. साथ ही भक्तों की भीड़ को देखते हुए विशेष व्यवस्थाएं भी की हुई है. जिनमें महिलाओं पुरुषों के लिए अलग-अलग बैरिकेड लगाकर प्रवेश का रास्ता बनाया हुआ है. बड़ी संख्या में पुलिस बल भी यहां पर तैनात किया हुआ है.
पढ़ें- आज पधारेंगें गणपति, जानिए कौन सा है वो शुभ मुहूर्त जिसमें करा सकते हैं गणपति को दहलीज पार
दर्शन के लिए आए भक्तों से बात की तो उन्होंने बताया कि वह देश के समृद्धि के लिए भगवान से मनोकामना करने आए हैं. साथ ही कुछ स्टूडेंट्स ने कहा कि वे परीक्षा में अच्छे अंक मिले. इसलिए भगवान के दर्शन के लिए मंदिर में आए हैं.
महिला श्रद्धालुओं ने कहा कि वे परिवार की सुख शांति बनाए रखने भगवान के पूजन के लिए आई है. साथ ही परिवारजनों के ्अच्छे स्वास्थ्य की मनोकामना लेकर आई है. आपको बता दें कि गणेश चतुर्थी के अवसर पर कोटा के खड़े गणेश जी मंदिर के बाहर में मेले का आयोजन होता है. जिसमें पूरे शहर से श्रद्धालु उमड़ते हैं.