कोटा. शहर के एमबीएस अस्पताल में पुलिसकर्मी को धक्का देकर एक कैदी भाग गया. जिसको होमगार्ड के एक जवान ने पीछा कर दबोच लिया. यह पूरा घटनाक्रम अस्पताल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है. जिसमें साफ नजर आ रहा है कि कैदी ने किस तरह से पुलिसकर्मी के धक्का मारा और उनसे अपना हाथ छुड़ा लिया.
इसके बाद वह भीड़ में मौका देख वहां से फरार हो गया. अचानक हुए इस घटनाक्रम से पुलिसकर्मी स्तब्ध रह गए और एकबारगी अफरा-तफरी मच गई, लेकिन अस्पताल में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात एक होमगार्ड के जवान ने सजगता दिखाते हुए उसका पीछा किया और उसे कुछ ही दूरी पर दबोच लिया.
यह घटनाक्रम मंगलवार सुबह का है. जब कोटा के सेंट्रल जेल में पोक्सो एक्ट में बंद कैदी मयंक जावा को एमबीएस अस्पताल में रुटीन चेकअप के लिए लाया गया था. अस्पताल में पहुंचते ही भीड़ का फायदा उठाकर कैदी ने पुलिसकर्मी का हाथ छुड़ाकर उसे धक्का देकर फरार हो गया. घटना से हैरान पुलिसकर्मी भी तत्काल उसके पीछे भागे, लेकिन वह अस्पताल से बाहर भागने में कामयाब हो गया.
वहीं अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात बॉर्डर होमगार्ड के जवान राम बिश्नोई ने उसे करीब 200 मीटर की दूरी पर पकड़ लिया. होमगार्ड के जवान से छूटने की कोशिश कैदी ने की, इससे होमगार्ड का जवान गिरकर घायल हो गया, लेकिन उसी को कस कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. इसके बाद पुलिसकर्मियों की जान में जान आई. वहीं यह पूरा वाकिया एमबीएस अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया है. जिसमें साफ नजर आ रहा है कि किस तरह पुलिस कर्मी का हाथ छुड़ा कर कैदी मयंक जावा फरार हो गया था.