रामगंजमंडी (कोटा). जिले की सुकेत थाना पुलिस ने घर से लापता नाबालिक बालिका को 6 घंटे में ढूंढ निकाला. शरद चौधरी जिला पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि नाबालिक बालक-बालिकाओं की तलाश हेतु पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर की ओर से 31 मार्च तक चलाए जा रहे विशेष अभियान "मिलाप 1" के तहत मात्र 6 घंटे में दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की है.
फरियादी वार्ड नं 19 खान सातलखेडी ने उपस्थित थाना सुकेत होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि उसकी नाबालिक लडकी 22 मार्च शाम को घर से लापता हो गई. जिसपर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया.
नाबालिग गुमशुदा के मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन के निर्देशन में मनजीत सिंह पुलिस उपअधीक्षक रामगजमंडी के सुपरविजन में थानाधिकारी रामपाल शर्मा उ.नि. थाना सुकेत को शामिल कर विशेष टीम का गठन किया गया.
जिसके बाद गुमशुदा नाबालिक को दस्तयाब और प्रकरण में वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने के दिशा निर्देश दिए गए. प्रकरण में धारा 11/12 पोक्सो एक्ट कर मुलजिम की तलाश जारी है. पुलिस टीम में रामपाल शर्मा उ.नि. थानाधिकारी, अब्दुल कलाम स.उ.नि आदि शामिल रहे.