इटावा (कोटा). जिले के इटावा नगर में कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाने और लोगों से घरों में रहने की अपील करने को लेकर रविवार को पुलिस और प्रशासन की ओर से अनूठा अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत इटावा के अंबेडकर सर्किल से एक रैली का आयोजन किया गया. जिसमें पुलिस जवानों ने रैली के माध्यम से लोगों को जागरुक किया गया.
वहीं, अंबेडकर सर्किल से शुरू हुई है रैली नगर के विभिन्न मार्गो गलियों में होती हुई वापस अंबेडकर सर्किल पहुंची. इस दौरान डीएसपी विजय शंकर शर्मा, कांस्टेबल बृजमोहन ने इटावा वासियों से गीत के माध्यम से लोगों से घरों में रहने की अपील की.
पढ़ें: प्रदेश में दूर होगी ऑक्सीजन की किल्लत, अब 380 मीट्रिक टन का होगा कोटा
इस मौके पर एसडीएम रामावतार बरनाला, डीएसपी विजय शंकर शर्मा, तहसीलदार राजेश शर्मा, इटावा एसएचओ बजरंगलाल मीणा बीसीएमओ यादवेंद्र शर्मा सहित कई प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस जवान मौजूद रहे. इस दौरान लोगों से घरों में रहने की अपील करते दिखे.
कोटा: रेलवे ने अप्रैल महीने में 17000 लोगों को पकड़ा बिना टिकट, 1 करोड़ से ज्यादा जुर्माना वसूला
रेलवे के कोटा मंडल ने अप्रैल महीने में 17000 से ज्यादा लोगों को बिना टिकट पकड़ा. साथ ही इन लोगों से 1 करोड़ 6 लाख 78 हजार 320 रुपये का जुर्माना वसूला गया है. यह पूरी कार्रवाई केवल कोटा मंडल के कोटा से नागदा, मथुरा, रुठियाई व चित्तौड़गढ़ में हुई है.