रामगंजमंडी (कोटा). जिले की रामगंजमंडी पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि रामगंजमण्डी में हत्या के फरार आरोपी दुर्गालाल (46) पुत्र रतनलाल निवासी देवली खुर्द थाना रामगंजमंडी की उण्डवा रोड इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया.
रामगंजमंडी थाना सीआई हरीश भारती ने बताया कि थाना रामगंजमंडी पर 1 अगस्त को फरियादी श्रीराम (50) पुत्र भैरुलाल निवासी देवली खुर्द थाना रामगंजमंडी ने थाने में पेश होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की. जिसमें उसे बताया कि मेरे गांव के दुर्गालाल पिता रतनलाल को मैंने तीन साल पहले अपने मकान में फरशी कराने के लिए ठेका दिया था. जिसके दुर्गालाल को 5 हजार रुपए दिए थे. दुर्गालाल ने मेरे मकान का अभी तक फरसी का काम नहीं किया हैं.
पढ़ें- इतनी खुशी... ACB के हत्थे चढ़ा घूसखोर नगर पालिका ईओ... तो ठेकेदारों ने मनाई दिवाली
उसने कहा कि मैंने 29 जुलाई के दिन दुर्गालाल से काम पूरा करने के लिए कहा और नहीं करने पर मेरे पैसे वापस करने के लिए कहा तो दुर्गालाल और उसके लड़के अर्जुन ने मेरे साथ सरिया से मारपीट की जिससे मेरे पेट पर चोट लगी. इस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया.
अनुसंधान पीड़ित श्रीराम की चोटों का मेडिकल मुआयना के लिए सीएचसी रामगंजमंडी ले जाकर मेडिकल करवाया तो चिकित्सा अधिकारी की ओर से पीड़ित को इलाज के लिए एसआरजी अस्पताल झालावाड़ रवाना किया गया था. जहां पर इलाज के दौरान फरियादी श्रीराम की मृत्यु हो जाने पर प्रकरण में धारा 302 के तहत प्रकरण दर्ज कर वांछित आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए गए.