कोटा. जिले के बंधाधर्मपुरा इलाके में बुधवार को कोटा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिसके तहत पुलिस ने एक मृत्युभोज के आयोजन को रोक दिया और आयोजक और हलवाई को मौके से गिरफ्तार कर लिया है. मामले पर जानकारी देते हुए नगर निगम के राजस्व विभाग के निरीक्षक ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके के रहने वाले भंवर गुर्जर ने अपनी माता के निधन पर मृत्युभोज का आयोजन किया है.
जिसके लिए घर के पास ही टेंट लगाया गया है और खाना बनवाया जा रहा है. जिसमें बड़े स्तर पर भीड़ जमा हो रही है. जिसपर डीएसपी मुकुल शर्मा और अनंतपुरा थाना अधिकरी पुष्पेंद्र मय जाप्ता मौके पर पहुंचे.
पढ़ें: कोटा : लोकसभा अध्यक्ष की पहल, जिले में नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी, लिक्विड टैंक पहुंचा कोटा
जहां टेंट लगा हुआ था और कई सारे लोग मौजूद थे. चूंकि एक तरफ कोविड संक्रमण चल रहा है और किसी भी तरह के आयोजन पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा हुआ है. वहीं दूसरी तरफ मृत्युभोज के खिलाफ भी अधिनियम बना हुआ है.
ऐसे में मौके पर लगे टेंट को जब्त कर लिया गया है. साथ ही वहां हलवाई की सामग्री को भी जब्त किया गया है. सीआई पुष्पेंद्र ने बताया कि लगभग 500 लोगों के हिसाब से ये तैयारियां की जा रही थी. जिसपर आयोजक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मौके से आयोजक, हलवाई और टेंट कार्मिकों को गिरफ्तार किया गया है.