ETV Bharat / state

चंबल नदी हादसा: पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के मामले में 5 लोगों को किया गिरफ्तार - Kota news

चंबल नदी हादसे में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं शुक्रवार की दोपहर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और लालचंद कटारिया शोक संतप्त परिजनों से मिलने पहुंचेंगे.

Kota chambal river accident, इटावा न्यूज
5 लोग गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 8:44 AM IST

इटावा (कोटा). खातौली इलाके में चंबल नदी में हुए नाव हादसे के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी अवैध रूप से नाव संचालित करवाने में शामिल थे. इन सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया था.

कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों मे कुछ लोग नाविक हैं, तो वहीं कुछ लोग इन नाव के मालिक हैं. आरोपियों में महेंद्र मीणा, हेमराज मीणा, रामकुमार केवट, अमरलाल केवट और विनोद केवट शामिल हैं

5 लोग गिरफ्तार

यह भी पढ़ें. चंबल नदी हादसाः सभी 13 मृतकों के शवों का किया गया अंतिम संस्कार

बता दें कि बुधवार को कोटा में चंबल नदी में 7:30 बजे नाव डूब गई थी. जिसके बाद एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और सेल्फ डिफेंस की टीमों ने रेस्क्यू चलाया था. वहीं ग्रामीणों ने भी लोगों को नदी में से निकाला था. इसमें से डूबे हुए 11 लोगों के शव बुधवार को और दो बालिकाओं के शव गुरुवार को मिले थे.

चंबल घड़ियाल सेंचुरी में चल रही थी अवैध नाव

जिस जगह चंबल हादसा हुआ है. वह चंबल घड़ियाल सेंचुरी में आता है, जहां पर यह अवैध रूप से नाव चल रही थी. वन विभाग के अधिकारियों के जानकारी के बावजूद किसी तरह का कोई कदम नहीं उठाया गया. नावों के संचालन को रोकने में उन्होंने भी कोई कार्रवाई नहीं की. हालांकि, इस मामले में जिला कलेक्टर उज्जवल राठौड़ ने कार्रवाई करते हुए पटवारी बनवारी लाल बैरवा, निंबोला पंचायत की ग्राम सेवक जोधराज गुर्जर और परिवहन विभाग के निरीक्षक राघव शर्मा को एपीओ कर दिया था. साथ ही कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी ने खातोली थाना अधिकारी को भी लापरवाही का दोषी मानते हुए लाइन हाजिर कर दिया गया है.

यूडीएच मंत्री धारीवाल और प्रभारी मंत्री कटारिया आज आएंगे

इसके साथ ही शुक्रवार की दोपहर में प्रदेश के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और कोटा जिले के प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया गोठड़ा कला पहुंचेंगे, जहां पर शोक संतप्त परिजनों को संवेदनाएं व्यक्त करेंगे. साथ ही मृतकों के आश्रितों को सहायता राशि के चेक सौंपेगे.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर एक लाख रुपए सहायता राशि जारी की गई थी. हालांकि, इस मामले में मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता बढ़ाने की मांग क्षेत्रीय विधायक रामनारायण मीणा और पूर्व विधायक विद्याशंकर नंदवाना भी कर चुके हैं.

इटावा (कोटा). खातौली इलाके में चंबल नदी में हुए नाव हादसे के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी अवैध रूप से नाव संचालित करवाने में शामिल थे. इन सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया था.

कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों मे कुछ लोग नाविक हैं, तो वहीं कुछ लोग इन नाव के मालिक हैं. आरोपियों में महेंद्र मीणा, हेमराज मीणा, रामकुमार केवट, अमरलाल केवट और विनोद केवट शामिल हैं

5 लोग गिरफ्तार

यह भी पढ़ें. चंबल नदी हादसाः सभी 13 मृतकों के शवों का किया गया अंतिम संस्कार

बता दें कि बुधवार को कोटा में चंबल नदी में 7:30 बजे नाव डूब गई थी. जिसके बाद एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और सेल्फ डिफेंस की टीमों ने रेस्क्यू चलाया था. वहीं ग्रामीणों ने भी लोगों को नदी में से निकाला था. इसमें से डूबे हुए 11 लोगों के शव बुधवार को और दो बालिकाओं के शव गुरुवार को मिले थे.

चंबल घड़ियाल सेंचुरी में चल रही थी अवैध नाव

जिस जगह चंबल हादसा हुआ है. वह चंबल घड़ियाल सेंचुरी में आता है, जहां पर यह अवैध रूप से नाव चल रही थी. वन विभाग के अधिकारियों के जानकारी के बावजूद किसी तरह का कोई कदम नहीं उठाया गया. नावों के संचालन को रोकने में उन्होंने भी कोई कार्रवाई नहीं की. हालांकि, इस मामले में जिला कलेक्टर उज्जवल राठौड़ ने कार्रवाई करते हुए पटवारी बनवारी लाल बैरवा, निंबोला पंचायत की ग्राम सेवक जोधराज गुर्जर और परिवहन विभाग के निरीक्षक राघव शर्मा को एपीओ कर दिया था. साथ ही कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी ने खातोली थाना अधिकारी को भी लापरवाही का दोषी मानते हुए लाइन हाजिर कर दिया गया है.

यूडीएच मंत्री धारीवाल और प्रभारी मंत्री कटारिया आज आएंगे

इसके साथ ही शुक्रवार की दोपहर में प्रदेश के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और कोटा जिले के प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया गोठड़ा कला पहुंचेंगे, जहां पर शोक संतप्त परिजनों को संवेदनाएं व्यक्त करेंगे. साथ ही मृतकों के आश्रितों को सहायता राशि के चेक सौंपेगे.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर एक लाख रुपए सहायता राशि जारी की गई थी. हालांकि, इस मामले में मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता बढ़ाने की मांग क्षेत्रीय विधायक रामनारायण मीणा और पूर्व विधायक विद्याशंकर नंदवाना भी कर चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.