ETV Bharat / state

कोटा: पुलिस और पालिका का मानवीय चेहरा, नाले में फंसे ऊंट को रेस्क्यू कर निकला - Rescue operation

कोटा के इटावा में पुलिस और नगर पालिका का मानवीय चेहरा सामने आया है. दोनों ने राज्य स्तरीय पशु ऊंट का रेस्क्यू करवाया. ऊंट सुखनी नदी में फंस गया था.

नाले में फंसा ऊंट  रेस्क्यू ऑपरेशन  सुखनी नदी  नदी में फंसा ऊंट  Police and the municipality  camel trapped in the drain  kota news  itawa news  Camels stuck in the river
नाले में फंसे ऊंट को रेस्क्यू कर निकला
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 10:29 PM IST

इटावा (कोटा). इटावा नगर में कोटा रोड पर स्थित सुखनी नदी के नाले में गुरुवार को एक राज्य स्तरीय पशु ऊंट फंस गया. इसकी सूचना के बाद इटावा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इटावा एसएचओ बजरंग लाल मीणा ने मानवता दिखाते हुए नगर पालिका को इसकी सूचना दी.

नगर पालिका के कर्मचारी जेसीबी मशीन लेकर मौके पर पहुंचे. इस दौरान ऊंट के फंसे होने की जानकारी मिली तो तमाशबीन लोगों की भी खासी भीड़ लग गई. वहीं इटावा पुलिस ने मानवता दिखाते हुए ऊंट का रेस्क्यू ऑपरेशन करवाया, जो सुखनी के नाले के कीचड़ में फंस गया था. उसे जेसीबी की मदद से रस्सी से बांधकर बाहर निकाला.

नाले में फंसा ऊंट  रेस्क्यू ऑपरेशन  सुखनी नदी  नदी में फंसा ऊंट  Police and the municipality  camel trapped in the drain  kota news  itawa news  Camels stuck in the river
नाले में फंसे ऊंट को रेस्क्यू कर निकला

इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने नगर पालिका और पुलिस की इस मानवीय चेहरे की तारीफ की. मानवता का परिचय देने वाली पुलिस की लोग तारीफ करते हुए नजर आए. वहीं नगर पालिका के काम की तारीफ हुई थी, उसने भी ऊंट का रेस्क्यू करवाने में मानवता का दिखाई.

यह भी पढ़ें: कोटा: पीपल्दा में नहाते समय पैर फिसलने से डूबे युवक की मौत, पुलिस जुटी जांच में

गौरतलब है कि ऊंट एक राज्य पशु है और वह सुखनी नदी के नाले में फंस गया था, जिसे पुलिस और नगर पालिका ने मिलकर मानवता का परिचय देते हुए उसका रेस्क्यू करवाया और बाहर निकलवाया. इटावा एसएचओ बजरंगलाल मीणा ने बताया, ऊंट एक राज्य स्तरीय पशु है. कोई भी वन्य या पालतू जीव हो, उसकी भी जान होती है और हमारा पहला धर्म मानवता है. हमें सदैव दूसरों की मदद करनी चाहिए.

इटावा (कोटा). इटावा नगर में कोटा रोड पर स्थित सुखनी नदी के नाले में गुरुवार को एक राज्य स्तरीय पशु ऊंट फंस गया. इसकी सूचना के बाद इटावा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इटावा एसएचओ बजरंग लाल मीणा ने मानवता दिखाते हुए नगर पालिका को इसकी सूचना दी.

नगर पालिका के कर्मचारी जेसीबी मशीन लेकर मौके पर पहुंचे. इस दौरान ऊंट के फंसे होने की जानकारी मिली तो तमाशबीन लोगों की भी खासी भीड़ लग गई. वहीं इटावा पुलिस ने मानवता दिखाते हुए ऊंट का रेस्क्यू ऑपरेशन करवाया, जो सुखनी के नाले के कीचड़ में फंस गया था. उसे जेसीबी की मदद से रस्सी से बांधकर बाहर निकाला.

नाले में फंसा ऊंट  रेस्क्यू ऑपरेशन  सुखनी नदी  नदी में फंसा ऊंट  Police and the municipality  camel trapped in the drain  kota news  itawa news  Camels stuck in the river
नाले में फंसे ऊंट को रेस्क्यू कर निकला

इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने नगर पालिका और पुलिस की इस मानवीय चेहरे की तारीफ की. मानवता का परिचय देने वाली पुलिस की लोग तारीफ करते हुए नजर आए. वहीं नगर पालिका के काम की तारीफ हुई थी, उसने भी ऊंट का रेस्क्यू करवाने में मानवता का दिखाई.

यह भी पढ़ें: कोटा: पीपल्दा में नहाते समय पैर फिसलने से डूबे युवक की मौत, पुलिस जुटी जांच में

गौरतलब है कि ऊंट एक राज्य पशु है और वह सुखनी नदी के नाले में फंस गया था, जिसे पुलिस और नगर पालिका ने मिलकर मानवता का परिचय देते हुए उसका रेस्क्यू करवाया और बाहर निकलवाया. इटावा एसएचओ बजरंगलाल मीणा ने बताया, ऊंट एक राज्य स्तरीय पशु है. कोई भी वन्य या पालतू जीव हो, उसकी भी जान होती है और हमारा पहला धर्म मानवता है. हमें सदैव दूसरों की मदद करनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.