कोटा. कोटा-बारां नेशनल हाईवे पर ताथेड़ की पुलिया के समीप एक पिकअप भीषण दुर्घटना हो गया, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि पिकअप आगे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. आगे बैठे हुए दोनों ही व्यक्ति पिकअप में से उछलकर सड़क पर आ गिरे. पिकअप में रंगाई-पुताई का सामान रखा हुआ था, वह भी सड़क पर बिखर गया. साथ ही दुर्घटना के बाद एक तरफ की लेन का ट्रैफिक बंद रहा, बाद में पुलिस ने उसे सुचारू करवाया.
जानकारी के मुताबिक, कोटा की तरफ से एक पिकअप आ रही थी, जिसमें रंगाई-पुताई का सामान रखा था. कैथून थाना इलाके में ताथेड़ पुलिया पर यह दुर्घटनाग्रस्त हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है, पिकअप काफी तेज गति से जा रही थी और अचानक ही असंतुलित होते हुए वह ताथेड़ की पुलिया की सुरक्षा दीवार से जा टकराई. दुर्घटना की गति भी इतनी तेज थी, उसकी आवाज काफी दूर तक सुनाई दी.
यह भी पढ़ें: अलवर: रोड पार कर रहे युवक को ट्रक ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत
वहीं ड्राइवर और साथ में बैठे एक अन्य व्यक्ति भी सड़क पर आ गिरा और तड़पते हुए उनकी मौके पर ही मौत हो गई. कुछ लोगों का कहना है, वाहन का टायर फट गया था, इसके चलते ही दुर्घटना हुई है. सूचना मिलने पर कोटा ग्रामीण पुलिस की हाईवे पेट्रोलिंग वाहन मौके पर पहुंचा और उसके बाद कैथून थाना पुलिस को भी सूचना दी गई.
यह भी पढ़ें: जयपुर-आगरा हाईवे पर एंबुलेंस चालक को लगी नींद की झपकी, गनीमत रही बड़ा हादसा टल गया
साथ ही 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों वाहन सवार को एमबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां पर जाते ही चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस का कहना है, वाहन में सवार दीगोद इलाके के निवासी शांतिलाल (50) और कैथोड़ी इलाके की एक फैक्ट्री के ड्राइवर अजीज मोहम्मद (50) की मौत हुई है. पुलिस ने दोनों के परिजनों को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी बुलाया है, ताकि पोस्टमार्टम के बाद शव उनको सुपुर्द किया जा सके.