सांगोद (कोटा). जिले के काशीपुरी धर्मशाला में रविवार को राजस्थान पेंशनर समाज उपशाखा सांगोद का वार्षिक अधिवेशन और सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम में 75 वर्षीय वरिष्ठ पेंशनर्स समेत भामाशाहों का स्वागत और सम्मान किया गया. कार्यक्रम में क्षेत्र के बड़ी संख्या में पेंशनर्स शामिल हुए. इस दौरान मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष कविता गहलोत थी.
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामकिशोर अग्रवाल ने कहा कि पेंशनर्स कर्मचारियों के सामने बहुत समस्याएं हैं, लेकिन उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है. कार्यक्रम में पेंशनर्स ने पूर्ववती नगर पालिका बोर्ड की ओर से पुराने नगर पालिका कार्यालय भवन में पेंशनर्स को भवन आवंटित करने के प्रस्तावों से अवगत कराया गया. वहीं पेंशनर्स ने बताया कि पेंशनर्स समाज के पास भवन नहीं होने से कई तरह की समस्याएं आ रही है.
पढ़ेंः पंचायत राज चुनाव फतेह करने की तैयारी में जुटी भाजपा, सोमवार को बुलाई अहम बैठक
इस दौरान समस्या पर पालिकाध्यक्ष कविता गहलोत ने लम्बित भवन की मांग जल्द पूरी करने का आश्वासन दिया और सांगोद नगर को प्लास्टिक मुक्त बनाने पर जोर दिया है. पेंशनर समाज के उपशाखा अध्यक्ष रामप्रसाद शर्मा ने बताया कि रविवार को राजस्थान उपशाखा पेंशनर्स समाज उपशाखा का वार्षिक अधिवेशन और 75 वर्षीय पेंशनर्स का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें जिले की सभी शाखाओं के सदस्यों का सम्मान किया गया.