सांगोद (कोटा). बीते एक पखवाड़े से अपनी मांगों को लेकर पटवारी कार्य बहिष्कार कर रहे हैं. अब पटवारियों ने मंगलवार को एक बार फिर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड कार्यालय में ज्ञापन सौंपा. इससे पहले भी पटवारियों ने सरकार की कथित अनदेखी के विरोध में कार्यालय में नारेबाजी कर सरकार के रवैये का विरोध जताया था. पटवारियों ने मुख्यमंत्री को सौंपे ज्ञापन में जल्द मांगों का निस्तारण नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी.
वही पटवारियों ने सोशल मीडिया के सरकारी ग्रुपों से हटकर विरोध जताने का भी निर्णय लिया है. पटवारी बीते 6 अक्टूबर से अपनी मांगों को लेकर काला मास्क और काली पट्टी लगाकर कार्य कर रहे हैं. इस बीच कई बार धरना-प्रदर्शन के जरिए भी सरकार का ध्यानाकर्षण किया. बीते एक पखवाड़े से अतिरिक्त हल्कों का कार्य बहिष्कार भी किया जा रहा है. बावजूद इसके बाद भी सरकार ध्यान नहीं दे रही. इससे पटवार संघ में रोष है.
पढ़ें- बाइक अनियंत्रित होने से बाइक सहित कुंए में गिरा युवक, मौत
पटवार संघ की ओर से कहा गया कि सरकार के रवैये के विरोध में सभी पटवारी सरकारी सोशल मीडिया ग्रुपों से लेफ्ट होंगे. ऑनलाइन क्रोप-कटिंग कार्य का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया जाएगा. वहीं आठ फरवरी को सभी संभाग मुख्यालयों पर लाल बस्ता सड़क पर का आयोजन कर धरना दिया जाएगा. 20 फरवरी को जिला मुख्यालयों पर रक्तदान शिविर एवं राजकीय अवकाश के दिन कोई कार्य नहीं किया जाएगा.