कोटा. कांग्रेस ने आगामी चुनाव की तैयारियों को देखते हुए जिला अध्यक्षों की घोषणा की है और संगठन को मजबूती करने के प्रयास किए हैं, लेकिन कोटा में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का विरोध शुरू हो गया है. कोटा शहर जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी के विरोध में सकतपुरा इलाके के पार्षद और जिला महासचिव रहे अनूप कुमार अन्नू के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने बैठक की. जिसके बाद सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की है. इनके निशाने पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रविंद्र त्यागी हैं.
अनूप कुमार अन्नू का कहना है कि हमारा विरोध है कि एक ही आदमी को बार-बार जिला अध्यक्ष बनाया जा रहा है. रविंद्र त्यागी केवल कोटा दक्षिण के कार्यकर्ताओं पर ध्यान देते हैं, कोटा उत्तर के कार्यकर्ताओं की अवहेलना की जाती है. उन्हें केवल कोटा दक्षिण का ही जिलाध्यक्ष बना देना चाहिए. कोटा उत्तर के कार्यकर्ताओं को भी जिलाध्यक्ष बनाना चाहिए. उनका केवल जब बसें भरवानी होती है या फिर किसी कार्यक्रम के लिए लोगों को ले जाना होता है, तभी फोन आता है. हम चाहते हैं कि निष्पक्ष व्यक्ति को जिला अध्यक्ष बनाया जाए, जो सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान करे. कार्यकर्ता केवल सम्मान के भूखे हैं.
’मैं सब को मना लूंगा’: रविंद्र त्यागी का यह दूसरा टर्म है. इसके पहले भी वही जिलाध्यक्ष थे. त्यागी का कहना है कि वीडियो पुरानी है. जब उन्हें कहा गया कि आज अनूप कुमार अन्नू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है और मीटिंग की है. तब त्यागी ने जवाब दिया कि अनूप कुमार अन्नू उनका पुराना कार्यकर्ता है. लोगों ने उसे मिसगाइड कर दिया होगा. इसमें कोई खास बात नहीं है, हम उसे मना लेंगे.
कांग्रेस को कमजोर करने और गुटबाजी बढ़ाने का आरोपः प्रदेश से लेकर कई मोर्चे के कार्यकर्ताओं ने बयान जारी करते हुए त्यागी पर आरोप लगाया है कि वह गुटबाजी को बढ़ावा देते हैं और कार्यकर्ताओं के लिए उनके पास समय नहीं है. किसी भी निष्पक्ष और कार्यकर्ताओं के लिए लड़ने वाले को जिलाध्यक्ष बनाया जाए. इनमें पीसीसी सदस्य क्रांति तिवारी, किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष रिंकू गुर्जर, कांग्रेस सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनीष गुर्जर, यूथ कांग्रेस जिला महासचिव प्रिंस बाबा, कांग्रेस अभाव अभियोग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सोमदत्त भारद्वाज, कांग्रेस कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अजय खजोतिया, महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव नीलम शर्मा, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव देवेन्द्र शर्मा शामिल हैं. वहीं कोटा उत्तर के कांग्रेस कार्यकर्ता दीपक परेशान ने एक वीडियो जारी कर दिया है. जिसमें उन्होंने कहा कि कोटा उत्तर से रविंद्र त्यागी को कोई लेना-देना नहीं है. वह कोटा उत्तर विधानसभा क्षेत्र की राजनीति की एबीसीडी भी नहीं जानते हैं. इसीलिए जिला अध्यक्ष का बदलाव होना काफी जरूरी है.