ETV Bharat / state

कोटा के "मयखानों" में नियम कायदों की उड़ रही धज्जियां

कोटा के शराब ठेकों पर किस तरह एक्साइज एक्ट की धज्जियां उड़ रही है. इसका खुलासा एक वीडियो के सामने आने के बाद हुआ है. वीडियो से साफ जाहिर है कि किस तरह से मयखानों में शौकीनों के लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं. शराबियों का ठेकों पर जमावड़ा रहता है, क्योंकि उन्हें सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है. शराब ठेकेदारों को किसी तरह का कोई डर नहीं है.

शराब ठेके पर बैठे लोग
author img

By

Published : May 30, 2019, 6:44 AM IST

कोटा. शराब ठेकों पर किस तरह एक्साइज एक्ट की धज्जियां उड़ रही है. वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से ठेकों के अंदर बिना किसी रोकटोक के शौकीन ठेकों के अंदर किए गए इंतजाम का लुफ्त ले रहे हैं. उन्हें दुकानदारों की ओर से पूरी सर्विस दी जा रही है. यह तस्वीर कोटा शहर की है. जिसमें छावनी, गोबरिया बावड़ी, विज्ञान नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, धानमंडी और किशोरपुरा मेन रोड स्थित इलाकों में चल रहे शराब की दुकानों पर यही हालात है.

कोटा के "मयखानों" में नियम कायदों की उड़ रही धज्जियां

जबकि एक्साइज एक्ट के अनुसार शराब की दुकान पर सिर्फ तय समयावधि में शराब उचित मूल्य पर बेची जा सकती है, शराब पीने के लिए अंदर व्यवस्था करना, सुविधाएं मुहैया कराना गैरकानूनी है. लेकिन यहां तो किसी को नियम कायदों की कोई परवाह नजर नहीं आती है. शहर में चल रहे यह अवैध मयखानों की वजह से महिलाओं के लिए भी खतरा पैदा होता जा रहा है. इन अवैध मयखानों पर न तो आबकारी विभाग की नजरें है, ना ही पुलिस प्रशासन की.

जब इस मामले पर सहायक आबकारी अधिकारी अमरजीत से बात की गई, तो उन्होंने भी कार्रवाई करने का वहीं रटा रटाया जवाब देकर इतिश्री कर ली. अब देखना होगा कि जब यह अवैध कारोबार की तस्वीरें सबके सामने आ चुकी है, तो अब आबकारी विभाग अवैध मयखानों पर रोक लगाता है या फिर कार्रवाई की सिर्फ बात कहता है कोई कार्रवाई नहीं करता.

कोटा. शराब ठेकों पर किस तरह एक्साइज एक्ट की धज्जियां उड़ रही है. वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से ठेकों के अंदर बिना किसी रोकटोक के शौकीन ठेकों के अंदर किए गए इंतजाम का लुफ्त ले रहे हैं. उन्हें दुकानदारों की ओर से पूरी सर्विस दी जा रही है. यह तस्वीर कोटा शहर की है. जिसमें छावनी, गोबरिया बावड़ी, विज्ञान नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, धानमंडी और किशोरपुरा मेन रोड स्थित इलाकों में चल रहे शराब की दुकानों पर यही हालात है.

कोटा के "मयखानों" में नियम कायदों की उड़ रही धज्जियां

जबकि एक्साइज एक्ट के अनुसार शराब की दुकान पर सिर्फ तय समयावधि में शराब उचित मूल्य पर बेची जा सकती है, शराब पीने के लिए अंदर व्यवस्था करना, सुविधाएं मुहैया कराना गैरकानूनी है. लेकिन यहां तो किसी को नियम कायदों की कोई परवाह नजर नहीं आती है. शहर में चल रहे यह अवैध मयखानों की वजह से महिलाओं के लिए भी खतरा पैदा होता जा रहा है. इन अवैध मयखानों पर न तो आबकारी विभाग की नजरें है, ना ही पुलिस प्रशासन की.

जब इस मामले पर सहायक आबकारी अधिकारी अमरजीत से बात की गई, तो उन्होंने भी कार्रवाई करने का वहीं रटा रटाया जवाब देकर इतिश्री कर ली. अब देखना होगा कि जब यह अवैध कारोबार की तस्वीरें सबके सामने आ चुकी है, तो अब आबकारी विभाग अवैध मयखानों पर रोक लगाता है या फिर कार्रवाई की सिर्फ बात कहता है कोई कार्रवाई नहीं करता.

Intro:कोटा. कोटा के शराब ठेकों पर किस तरह एक्साइज एक्ट की धज्जियां उड़ रही है. इसका खुलासा इस वीडियो के सामने आने के बाद हुआ है. वीडियो से साफ जाहिर है कि किस तरह से मयखानों में शौकीनों के लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं. उन्हें शराब पीने के लिए बाकायदा कुर्सी टेबल और खाना पान की अन्य सामग्री के साथ बर्फ व गिलास तक भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. शराबियों का ठेकों पर जमावड़ा रहता है, क्योंकि उन्हें सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है. शराब ठेकेदारों को किसी तरह का भय नहीं है. क्योंकि वह जानते हैं कि भांग पूरे कुएं में घुली हुई है. जिम्मेदारों ने आंखें मूंद रखी है.


Body:इस वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से ठेकों के अंदर बेरोकटोक शौकीन ठेकों के अंदर किए गए इंतजामात का लुफ्त ले रहे हैं. उन्हें दुकानदारों द्वारा पूरी सर्विस दी जा रही है. यह तस्वीर लगभग कोटा शहर की है. जिसमें छावनी, गोबरिया बावड़ी, विज्ञान नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, धानमंडी व किशोरपुरा मेन रोड स्थित इलाकों में चल रहे शराब की दुकानों पर कमोबेश यही हालात है. जबकि एक्साइज एक्ट के अनुसार शराब की दुकान पर सिर्फ तय समयावधि में शराब उचित मूल्य पर बेची जा सकती है, शराब पीने के लिए अंदर व्यवस्था करना, सुविधाएं मुहैया कराना गैरकानूनी है, लेकिन यहां तो किसी को नियम कायदों की कोई परवाह नजर नहीं आती है. शहर में चल रहे यह अवैध मकानों की वजह से महिलाओं के लिए भी खतरा उत्पन्न होता जा रहा है. इन अवैध मयखानों पर न तो आबकारी विभाग के नजरे है, ना ही पुलिस प्रशासन की. जब इस मामले पर सहायक आबकारी अधिकारी अमरजीत से बात की गई, तो उन्होंने भी कार्रवाई करने का वहीं रटा रटाया जवाब देकर इतिश्री कर ली. अब देखना होगा कि जब यह मामला अवैध कारोबार की तस्वीरों सबके सामने आ चुकी है, आबकारी विभाग के अवैध मयखानों पर रोक लगाता है या फिर कार्रवाई की बात कह कर अपनी चमड़ी बचाता है.


Conclusion:बाइट-- अमरजीत, सहायक आबकारी अधिकारी, कोटा ---- नोट इस खबर का पैकेज मेल के द्वारा kota_avidh_maykhane_news स्लग से भेज दिया गया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.