कोटा. शराब ठेकों पर किस तरह एक्साइज एक्ट की धज्जियां उड़ रही है. वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से ठेकों के अंदर बिना किसी रोकटोक के शौकीन ठेकों के अंदर किए गए इंतजाम का लुफ्त ले रहे हैं. उन्हें दुकानदारों की ओर से पूरी सर्विस दी जा रही है. यह तस्वीर कोटा शहर की है. जिसमें छावनी, गोबरिया बावड़ी, विज्ञान नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, धानमंडी और किशोरपुरा मेन रोड स्थित इलाकों में चल रहे शराब की दुकानों पर यही हालात है.
जबकि एक्साइज एक्ट के अनुसार शराब की दुकान पर सिर्फ तय समयावधि में शराब उचित मूल्य पर बेची जा सकती है, शराब पीने के लिए अंदर व्यवस्था करना, सुविधाएं मुहैया कराना गैरकानूनी है. लेकिन यहां तो किसी को नियम कायदों की कोई परवाह नजर नहीं आती है. शहर में चल रहे यह अवैध मयखानों की वजह से महिलाओं के लिए भी खतरा पैदा होता जा रहा है. इन अवैध मयखानों पर न तो आबकारी विभाग की नजरें है, ना ही पुलिस प्रशासन की.
जब इस मामले पर सहायक आबकारी अधिकारी अमरजीत से बात की गई, तो उन्होंने भी कार्रवाई करने का वहीं रटा रटाया जवाब देकर इतिश्री कर ली. अब देखना होगा कि जब यह अवैध कारोबार की तस्वीरें सबके सामने आ चुकी है, तो अब आबकारी विभाग अवैध मयखानों पर रोक लगाता है या फिर कार्रवाई की सिर्फ बात कहता है कोई कार्रवाई नहीं करता.