कोटा. भारत जोड़ो यात्रा के एक साल पूरे होने पर यूथ कांग्रेस की ओर से भारत जोड़ो नंबर 1 राजस्थान समागम रविवार को आयोजित किया गया. डीसीएम रोड स्थित शिवाजी पार्क के बाहर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में इन्वेस्टर पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और अन्य देश जा रहे हैं, जबकि मनमोहन सिंह के शासन में देश में इन्वेस्टमेंट आया था.
मणिपुर को चीन मानती है भाजपा, इसलिए ध्यान नहीं : उन्होंने हाल ही में हुई जी-20 समिट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रचार का माध्यम बताया. उन्होंने कहा कि यह सब टेलीविजन के नेता हैं. भारतीय जनता पार्टी के लिए मणिपुर चीन में है, इसलिए वहां के मुद्दे पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. प्रधानमंत्री कब मणिपुर जाएंगे? अब तो जी-20 की सभी समिट भी खत्म हो गई है.
बेटी जलाओ-बुलडोजर चलाओ, बीजेपी का नारा : श्रीनिवास बीवी ने कहा कि महिला आरक्षण बिल लाने का ये लोग ड्रामा कर रहे हैं. यह 10 साल पहले ही पास होते-होते रह गया था. इन्हें अगर ये कानून लागू करना है तो 2024 के लोकसभा चुनाव में ही लागू कर देना चाहिए, इसे 2027 में लागू करने की क्या जरूरत है? बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नारे को इन्होंने बेटी जलाओ-बुलडोजर चलाओ कर दिया है. उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में ऐसे ही हालात हैं. केवल माइलेज लेने का काम किया जा रहा है. उन्होंने तंज कसा कि आरएसएस और बीजेपी को महिला पसंद ही नहीं है, इसलिए आरएसएस में एक भी महिला नहीं है. मोदी सरकार आधार कार्ड, मनरेगा, जीएसटी, महिला आरक्षण समेत कई मुद्दों को अब फॉलो कर रही है. यह सभी मुद्दे कांग्रेस शासन के थे और वो ही इन्हें प्राथमिक रूप से लेकर आई थी.
जिताऊ और सर्वे में आगे तो मिलेगा टिकट : श्रीनिवास बीवी ने यूथ कांग्रेस को राजस्थान विधानसभा में टिकट के सवाल पर कहा कि इसके लिए कोई कोटा तय नहीं किया है. जो भी जिताऊ कैंडिडेट है और सर्वे में आगे आ रहे हैं, उन्हें जरूर मौका मिलेगा. इस संबंध में हमारी चर्चा भी हुई है. उन्होंने कहा कि आगामी पांच राज्यों के चुनाव में बीजेपी एक भी चुनाव नहीं जीत रही है, इसीलिए यह लोग वन नेशन वन इलेक्शन से लेकर सारे ड्रामे कर रहे हैं.
महिला कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया : यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विजय सिंह राजू ने बताया कि आमजन तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने में कार्यकर्ता जुटे हुए हैं. यही कार्यकर्ता अपनी सक्रीय भूमिका निभाते हुए कांग्रेस के पक्ष में चुनाव में कार्य करेंगे. कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ाने के लिए 100 से ज्यादा कोटा के वरिष्ठ कांग्रेसियों का सम्मान किया गया है. इसके अलावा महिला कार्यकर्ताओं को भी बेटी दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया है. कार्यक्रम में खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के उपाध्यक्ष पंकज मेहता, महापौर मंजू मेहरा, उप महापौर पवन मीणा, प्रदेश महासचिव अमित धारीवाल सहित कई नेता मौजूद रहे.