बूंदी. नेशनल हाइवे 52 पर ट्रोले और कार में टक्कर के चलते मुंबई निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि तीन अन्य घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए बूंदी के जिला अस्पताल ले जाया गया है. दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं कार सवार कार में ही फंस गए थे. जिन्हें बड़ी मशक्कत कर बाहर निकाला गया है.
दुर्घटना में घायल लोगों का कहना है कि वह जयपुर से महाकालेश्वर उज्जैन जा रहे थे. इसी दौरान यह दुर्घटना हुई. घटना के बाद ही ट्रोला चालक वाहन सहित ही मौके से फरार हो गया था. हिंडोली थाने के हेड कांस्टेबल प्यारेलाल ने बताया कि सुबह दुर्घटना की सूचना उन्हें मिली थी. जिसके बाद 7 बजे मौके पर पहुंचे थे. घटनास्थल पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित थी. कार में फंसे हुए एक व्यक्ति को निकालने की जुगत की जा रही थी.
पढ़ेंः Road Accident in Kota: बाइक को टक्कर मार पलटी निजी बस, एक की मौत, 12 घायल
मौके पर मौजूद लोगों ने ही बताया कि उन्होंने 3 लोगों को कार से निकाल लिया और बूंदी के चिकित्सालय भेज दिया है. इसके बाद चौथे व्यक्ति को भी बड़ी मशक्कत कर निकाला गया. हालांकि चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दुर्घटना में मृत व्यक्ति मुंबई निवासी जीतू उर्फ जितेंद्र सोनगरा है. दुर्घटना में घायल महाराष्ट्र के मुंबई के अंधेरी निवासी 24 वर्षीय आकाश, उत्तर प्रदेश निवासी 30 वर्षीय रेहान और मुंबई निवासी 40 वर्षीय वीरेंद्र यादव हैं.
पढ़ेंः Rajasthan : बाड़मेर में स्कॉर्पियो और इनोवा के बीच भीषण भिड़ंत, 3 की मौत, 10 घायल