कोटा. शहर के नयापुरा थाने में नवंबर 2020 को फरियादी की ओर से दर्ज मुकदमे में कार्रवाई करते हुए शनिवार को वांछित धोखाधड़ी के आरोपी को गिरफ्तार किया है. शहर पुलिस अधीक्षक विकास पाठक ने बताया कि जिले में बढ़ रहे धोखाधड़ी और अन्य अपराधियों की धरपकड़ के लिए सभी थानों को निर्देशित किए हुए हैं.
इसके अलावा वांछित अपराधियों के भी धरपकड़ के निर्देश दिए हैं. इसी के तहत शनिवार को नयापुरा थाना पुलिस ने एक धोखाधड़ी के वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है. नयापुरा थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि 5 नवंबर 2020 को फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. प्रहलाद गुर्जर को खातेदारों की कृषि भूमि का मुख्तियार बनाया, लेकिन प्रहलाद गुर्जर ने मुख्तारनामा का दुरूपयोग करते हुए फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन बेच दी. आरोपी ने 80 लाख रुपए का धोखाधड़ी किया.
पढ़ें- नागौर में विवाहिता ने घरेलू कलह के चलते की आत्महत्या
भवानी सिंह ने बताया कि आरोपी को पीसी रिमांड पर लिया गया है. आरोपी से धोखाधड़ी में लिए रुपए की बरामदगी की जाएगी. वहीं, रुपए नहीं मिलने पर उसकी संपत्ति पर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने आरोपी प्रहलाद गुर्जर निवासी घोड़े वाला बाबा चौराहा कच्ची बस्ती को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.