कोटा. शहर के नए अस्पताल में अधीक्षक ऑफिस में कार्यरत नर्सिंग कर्मचारी की ओर से करीब पांच लाख से अधिक वेतन राशि के गबन का मामला सामने आया है. जांच कमेटी ने नर्सिंग कर्मी के खिलाफ आरोप प्रमाणित माने हैं. जिसको लेकर कमेटी जल्दी ही रिपोर्ट देगी.
मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ऑर्थोपेडिक विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर आरपी मीणा ने बताया कि चेतराम मीणा ने शिकायत देते हुए कहा था कि नए अस्पताल में वर्ष 2016 से पद स्थापित नर्स द्वितीय परवेज अहमद ने अधीक्षक कार्यालय में पे मैनेजर का पासवर्ड चोरी कर करीब 20 माह तक अपने वेतन से करीब 30 हजार रुपए अधिक आहरण कर लिया. इस पर एक कमेटी बनाई गई है जो कि कमेटी के सदस्य बैंक के स्टेटमेंट और वेतन बिलों की जांच करेगी. इसमें 5 लाख रुपए से अधिक वेतन का गबन पाया गया था.
पढ़ें- कोटा नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस ने नियुक्त किए प्रभारी
डॉक्टर आरपी मीणा ने बताया कि अभी जांच चल रही है. जिसमें ये जानकारी भी जुटाई जा रही है कि कैसे उसने अपनी सेलेरी बढ़ाई और इसमें और कौन कौन सम्मिलित है, इसकी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि अभी इसकी जांच जारी है जांच के बाद ही ये बताया जा सकता है कि आरोपी के खिलाफ क्या फैसला होगा.