ETV Bharat / state

कोटा: इटावा ब्रांच कैनाल की गैंता वितरिका में पानी की कमी से किसान परेशान

author img

By

Published : Jan 31, 2020, 9:35 AM IST

Updated : Jan 31, 2020, 9:57 AM IST

कोटा के इटावा ब्रांच कैनाल की गैंता वितरिका की हालत खराब है. वितरिका में नहर के पानी के नाम पर केवल पानी का टेला चलता हुआ नजर आ रहा है, जिसके कारण किसानों को नहर के पानी का पर्याप्त मात्रा में लाभ नहीं मिल रहा है.

Etawah branch canal in Kota, गैंता वितरिका में पानी नहींं
इटावा ब्रांच कैनाल की गैंता वितरिका में पानी नहीं

इटावा (कोटा). उपखंड क्षेत्र में निकल रही इटावा ब्रांच कैनाल की गैंता वितरिका की इन दिनों हालत खराब है. वितरिका में नहरी पानी के नाम पर केवल पानी का टेला चलता हुआ नजर आ रहा है, जिसके कारण किसानों को नहरी पानी का पर्याप्त मात्रा में लाभ नहीं मिल रहा है.

इटावा ब्रांच कैनाल की गैंता वितरिका में पानी नहीं

किसान नहरों में ओढ़े लगाकर महंगा डीजल जलाकर खेतो में पिलावाकर फसलों को बचाने की जुगत में लगे हुए है, जिसके कारण किसानों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही वितरिका में पानी की स्थिति को लेकर सीएडी विभाग के अधिकारी भी गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें- कोटाः चंबल बायोडायवर्सिटी फेस्टिवल की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

नहरी पानी को पाने के लिए किसान मशक्कत करता हुआ नजर आ रहा है. वहीं किसानों ने सीएडी विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि यह समय पर मोनिटरिंग नहीं करते हैं, जिसके चलते कुछ लोग ओढ़े लगाकर नहरी पानी का दोहन करते हैं. कई किसानों को नहरी पानी को पाने के लिए निराशा झेलनी पड़ती है.

इटावा (कोटा). उपखंड क्षेत्र में निकल रही इटावा ब्रांच कैनाल की गैंता वितरिका की इन दिनों हालत खराब है. वितरिका में नहरी पानी के नाम पर केवल पानी का टेला चलता हुआ नजर आ रहा है, जिसके कारण किसानों को नहरी पानी का पर्याप्त मात्रा में लाभ नहीं मिल रहा है.

इटावा ब्रांच कैनाल की गैंता वितरिका में पानी नहीं

किसान नहरों में ओढ़े लगाकर महंगा डीजल जलाकर खेतो में पिलावाकर फसलों को बचाने की जुगत में लगे हुए है, जिसके कारण किसानों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही वितरिका में पानी की स्थिति को लेकर सीएडी विभाग के अधिकारी भी गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें- कोटाः चंबल बायोडायवर्सिटी फेस्टिवल की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

नहरी पानी को पाने के लिए किसान मशक्कत करता हुआ नजर आ रहा है. वहीं किसानों ने सीएडी विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि यह समय पर मोनिटरिंग नहीं करते हैं, जिसके चलते कुछ लोग ओढ़े लगाकर नहरी पानी का दोहन करते हैं. कई किसानों को नहरी पानी को पाने के लिए निराशा झेलनी पड़ती है.

Intro:इटावा ब्रांच केनाल की नहरों में नही आरहा पर्याप्त पानी
गैंता वितरिका की हालत है खराब ककरावदा माइनर में चल रहा टेला शेरगंज माइनर है सूखा
किसान होरहा परेशान महंगा डीजल जलाकर फसलों को बचाने की कवायद
सीएडी विभाग के अधिकारी नही दे रहे है ध्यानBody:कोटा जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र में निकल रही इटावा ब्रांच केनाल की गैंता वितरिका की इन दिनों हालत खराब है और वितरिका में नहरी पानी के नाम पर केवल पानी का टेला चलता हुआ नजर आरहा है जिसके कारण किसानों को नहरी पानी का पर्याप्त मात्रा में लाभ नही मिल रहा है और किसान नहरों में ओढ़े लगाकर महंगा डीजल जलाकर खेतो में पिलावा कर फसलों को बचाने की जुगत में लगे हुए है जिसके कारण किसानों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही वितरिका में पानी की स्थिति को लेकर सीएडी विभाग के अधिकारी भी गंभीर नजर नही आ रहे है और नहरी पानी को पाने के लिए किसान मशक्कत करता हुआ नजर आरहा है वही किसानों ने सीएडी विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि यह समय पर मोनिटरिंग नही करते है जिसके चलते कुछ लोग ओढ़े लगाकर नहरी पानी का दोहन करते है और कई किसानों को नहरी पानी को पाने के लिए निराशा झेलनी पड़ती हैConclusion:बाइट 01 रमेश नागर किसान शेरगंज
बाइट 02 घनश्याम जांगिड़ किसान नेता
Last Updated : Jan 31, 2020, 9:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.