कोटा. देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2023 का आयोजन 7 मई को होना है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन 15 अप्रैल की देर रात बंद हो गए थे. इन रजिस्ट्रेशन के डाटा के अनुसार, अब तक 2162500 अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं. यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है. कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने छात्रों की मांग पर दोबारा रजिस्ट्रेशन ओपन किया था.
इसके पहले 6 मार्च से 6 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन 2138000 हुआ था. दोबारा रजिस्ट्रेशन 12 से 15 अप्रैल की रात तक के लिए खोला गया था. इसमें करीब 25 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया. ऐसे में कुल मिलाकर अब तक 2162500 आवेदन हो चुके हैं. रजिस्ट्रेशन की संख्या के अनुसार, एमबीबीएस की एक सीट पर करीब 21 छात्र अपना दावा पेश करेंगे. हालांकि, इस एग्जाम के जरिए एमबीबीएस के लिए होने वाली मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की काउंसलिंग के लिए करीब 48 से 54 फीसदी के आस-पास ही छात्र क्वालिफाई कर पाते हैं.
नीट यूजी 2022 में 53 फीसदी बच्चों ने किया था क्वालीफाई : पारिजात मिश्रा ने बताया कि नीट यूजी 2022 परीक्षा में 1872343 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. हालांकि परीक्षा में 1764571 बैठे थे. इनमें से सभी केटेगरी के स्टूडेंट्स मिलाकर 993069 एलिजेबल हुए थे. यह करीब 53 फीसदी है. इसी तरह से नीट यूजी 2021 में 1614777 छात्रों ने नामांकन किया था, जिनमें से 870074 क्वालीफाई हुए थे. इसी तरह से नीट यूजी 2020 में 1595435 रजिस्ट्रेशन के खिलाफ 771500 छात्र क्वालीफाई थे. साल 2019 में 1519375 छात्रों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया था. जिसमें से 795042 छात्र क्वालीफाई घोषित किए गए थे.