कोटा. देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2023 का आयोजन रविवार को हुआ. इस परीक्षा में प्रश्न पत्र पिछले वर्ष के मुकाबले स्तरीय रहा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के जोनल कोऑर्डिनेटर राजस्थान डॉ. प्रदीप सिंह ने बताया कि राजस्थान के 24 शहरों में लगभग 176902 पंजीकृत विद्यार्थियों में से 175872 उपस्थित रहे. कोटा से 20784 पंजीकृत विद्यार्थियों में से 20621 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिसमे सभी परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
वहीं, एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि फिजिक्स के क्वेश्चन पेपर में 58 फीसदी प्रश्न बारहवीं कक्षा के सिलेबस से पूछे गए, जबकि 11वीं कक्षा से महज 42 फीसदी प्रश्न पूछें गए.
फिजिक्स के प्रश्न पत्र में फुलवेव रेक्टिफायर में रिपल्स, कैपेसिटिव एसी सर्किट में डिस्प्लेसमेंट करंट व ऑप्टिक्स में क्रिटिकल एंगल से संबंधित प्रश्नों ने विद्यार्थियों को विचलित किया. मैकेनिक्स, थर्मोडायनेमिक्स व मॉडर्न फिजिक्स से साधारण प्रश्न पूछे गए.कैपेसिटर, अल्टरनेटिंग करंट, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव, फोटोइलेक्ट्रिक इफेक्ट तथा लॉजिक-गेट सभी टॉपिक्स से फॉर्मूला व फैक्ट-बेस्ड क्वेश्चंस पूछे गए. बीते साल की तरह फिजिक्स के इस क्वेश्चन पेपर में टॉपिक वाइज क्वेश्चंस का डिस्ट्रीब्यूशन बैलेंस्ड नहीं रहा.
पढ़ें : NEET UG 2023 Exam: नीट यूजी की परीक्षा देने के बाद विद्यार्थी बोले आसान था पेपर, बढ़ सकती है कटऑफ
केमिस्ट्री के प्रश्न पत्र में डाइविंग उपकरण में उपयोग की जाने वाली ऑक्सीजन में हीलियम गैस मिश्रित किए जाने व ट्रेंकुलाइजर से संबंधित प्रश्न ने विद्यार्थियों को उलझाया. केमिस्ट्री के प्रश्न एनसीईआरटी आधारित थे, जिनमें इनऑर्गेनिक-केमिस्ट्री में पॉलीमर्स, केमिस्ट्री इन एवरीडे लाइफ से संबंधित सभी प्रश्न एनसीआरटी से पूछे गए. केमिकल-बॉन्डिंग, एक्सट्रैक्शन ऑफ मेटल्स, पॉलीमर्स तथा केमिस्ट्री इन एवरीडे लाइफ के फैक्ट-बेस्ड क्वेश्चन पूछें गए. फिजिकल केमिस्ट्री से सॉलिड स्टेट, केमिकल काइनेटिक्स केमिकल थर्मोडायनेमिक्स व इलेक्ट्रोकेमिस्ट्री पर प्रश्न पूछें गए.
हालांकि, उनका मानना है कि कटऑफ बढ़ेगी या घटेगी, यह कहना जल्दबाजी होगी. क्वेश्चन पेपर के सोल्यूशन्स के आधार पर आंसर की निर्मित की जाएगी. विद्यार्थियों को मार्क्स कैलकुलेट करने के लिए कहा जाएगा. विद्यार्थी के अंकों के डाटा एनालिसिस के बाद ही कटऑफ मार्क्स के बढ़ने या घटने पर कमेंट किया जा सकता है.