ETV Bharat / state

NEET Result 2021: आज जारी हो सकता है रिजल्ट, 16 लाख स्टूडेंट्स कर रहे इंतजार - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

NEET UG 2021 का रिजल्ट आज जारी हो सकता है. देशभर के 16 लाख स्टूडेंट्स इस रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. नीट यूजी 2021 के जरिए ही एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और नर्सिंग कोर्सेज में प्रवेश मिलेगा.

NEET 2021 results
NEET 2021 results
author img

By

Published : Oct 28, 2021, 12:21 PM IST

Updated : Oct 28, 2021, 1:06 PM IST

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 12 सितंबर को आयोजित हुई देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा (NEET UG 2021) का परिणाम आज जारी कर सकती है. बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) ने हाल ही में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) को 2 अभ्यर्थियों वैष्णवी भोपाले और अभिषेक कापसे के लिए नीट परीक्षा दोबारा आयोजित करने के निर्देश दिए थे. क्योंकि उन दोनों विद्यार्थियों की मिस मैचिंग टेस्ट बुकलेट और आंसर की (Answer Key) मिल गए थे.

कोर्ट के इस फैसले को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. जिस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिए हैं कि जल्द ही नीट यूजी 2021 का परिणाम जारी कर दिया जाए. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज ही परीक्षा का परिणाम जारी कर सकती है. देशभर के 16 लाख स्टूडेंट्स इस रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. नीट यूजी के जरिए ही एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और नर्सिंग कोर्सेज में प्रवेश मिलेगा.

पढ़ें: पटवारी भर्ती परीक्षा: कोटा का बाबू निकला 'डमी कैंडिडेट्स' का सरगना! उदयपुर में पकड़ा गया एक और 'मुन्ना भाई'

NEET परिणाम में देरी से यह हो रहा था नुकसान

जिप्मेर (जवाहरलाल स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान)-पुडुचेरी व बीएचयू की बीएससी नर्सिंग प्रवेश-प्रक्रिया भी प्रभावित. जबकि दिल्ली एम्स में बीएससी नर्सिंग कोर्स में नीट यूजी के आधार पर प्रवेश नहीं दिया. उन्होंने अपनी प्रवेश परीक्षा आयोजित कर शैक्षणिक सत्र भी शुरू कर दिया.

समय पर शुरू नहीं हो पाएगा मेडिकल संस्थानों का नवीन शैक्षणिक-सत्र

लाखों विद्यार्थी व उनके अभिभावक संशय में, फिर से तैयारी शुरू करें या परिणाम का इंतजार करें?

रिजल्ट की देरी पर बनने लगे थे मीम्स

नीट यूजी 2021 के रिजल्ट में देरी पर स्टूडेंट्स ने मीम्स भी बनाना शुरू कर दिया था. स्टूडेंट्स इसे लेकर काफी परेशान थे, क्योंकि उनको आगे की भी तैयारी करनी होती है. मेडिकल में जहां पर 400 से ज्यादा एमबीबीएस कॉलेजों में 83000 सीटें हैं. वहीं परीक्षार्थी इससे कई गुना ज्यादा 16 लाख के आसपास होते हैं. जिन परीक्षार्थियों को सरकारी या मनमाफिक सीट नहीं मिलती है, वे दोबारा तैयारी करते हैं. साथ ही लाखों स्टूडेंट्स ऐसे होते हैं, जिनका काउंसलिंग नहीं नंबर नहीं आता है. ऐसे में वे दोबारा इस परीक्षा की तैयारी करते हैं और अगले पूरे साल की योजना बनाते हैं. इसी के चलते रिजल्ट की देरी पर मीम्स बन रहे थे.

रिजल्ट होगा बेहतर, लेकिन नहीं बनेगा परफेक्ट स्कोर

एनटीए ने स्टूडेंट्स की रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट और आंसर की जारी कर दी थी. उसीके आधार पर एक्सपर्ट्स और कोचिंग संस्थानों ने दावा किया था कि इस बार पिछले साल जैसा नहीं बन पाएगा. हालांकि एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने कहा था कि रिजल्ट इस बार पिछले साल से थोड़ा बेहतर होगा. नीट यूजी परीक्षा में बीते 3 सालों में क्वालीफाइंग कटऑफ मार्क्स लगातार बढ़ी है. ऐसे में इस बार भी एक्सपर्ट्स उम्मीद जता रहे हैं कि यह अंक बढ़ेंगे या फिर पिछली साल के आसपास रहेंगे.

इस तरह से रही है जनरल की कटऑफ में बढ़ोतरी

सालटॉपर के अंकजनरल कटऑफ अंकक्वालीफाई स्टूडेंट
20207201477.71 लाख
20207011347.97 लाख
20206911197.14 लाख

पिछले 3 साल का रिजल्ट एक नजर में

2020 का परिणाम

- कंबाइंड मेरिट सूची के सभी 50 विद्यार्थियों के अंक 700 से ज्यादा

- फीमेल मेरिट सूची के सभी 20 फीमेल कैंडिडेट्स के 700 से अधिक अंक

- शोएब आफताब और आकांक्षा सिंह के परफेक्ट स्कोर यानी कि 720 में 720 अंक

2019 का परिणाम

- कंबाइंड मेरिट सूची में एक विद्यार्थी के 700 से अधिक अंक

- फीमेल मेरिट सूची में किसी भी फीमेल कैंडिडेट के 700 से ज्यादा नंबर नहीं

- केवल टॉपर नलिन खंडेलवाल 701 अंक लेकर आए

2018 का परिणाम

- किसी भी विद्यार्थी के अंक 700 से ज्यादा अंक नहीं

- टॉप 20 फीमेल कैंडिडेट भी 700 से नीचे अंक वाली

- टॉपर रही तेलंगाना की कल्पना कुमारी लेकर आई थी 691 अंक

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 12 सितंबर को आयोजित हुई देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा (NEET UG 2021) का परिणाम आज जारी कर सकती है. बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) ने हाल ही में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) को 2 अभ्यर्थियों वैष्णवी भोपाले और अभिषेक कापसे के लिए नीट परीक्षा दोबारा आयोजित करने के निर्देश दिए थे. क्योंकि उन दोनों विद्यार्थियों की मिस मैचिंग टेस्ट बुकलेट और आंसर की (Answer Key) मिल गए थे.

कोर्ट के इस फैसले को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. जिस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिए हैं कि जल्द ही नीट यूजी 2021 का परिणाम जारी कर दिया जाए. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज ही परीक्षा का परिणाम जारी कर सकती है. देशभर के 16 लाख स्टूडेंट्स इस रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. नीट यूजी के जरिए ही एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और नर्सिंग कोर्सेज में प्रवेश मिलेगा.

पढ़ें: पटवारी भर्ती परीक्षा: कोटा का बाबू निकला 'डमी कैंडिडेट्स' का सरगना! उदयपुर में पकड़ा गया एक और 'मुन्ना भाई'

NEET परिणाम में देरी से यह हो रहा था नुकसान

जिप्मेर (जवाहरलाल स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान)-पुडुचेरी व बीएचयू की बीएससी नर्सिंग प्रवेश-प्रक्रिया भी प्रभावित. जबकि दिल्ली एम्स में बीएससी नर्सिंग कोर्स में नीट यूजी के आधार पर प्रवेश नहीं दिया. उन्होंने अपनी प्रवेश परीक्षा आयोजित कर शैक्षणिक सत्र भी शुरू कर दिया.

समय पर शुरू नहीं हो पाएगा मेडिकल संस्थानों का नवीन शैक्षणिक-सत्र

लाखों विद्यार्थी व उनके अभिभावक संशय में, फिर से तैयारी शुरू करें या परिणाम का इंतजार करें?

रिजल्ट की देरी पर बनने लगे थे मीम्स

नीट यूजी 2021 के रिजल्ट में देरी पर स्टूडेंट्स ने मीम्स भी बनाना शुरू कर दिया था. स्टूडेंट्स इसे लेकर काफी परेशान थे, क्योंकि उनको आगे की भी तैयारी करनी होती है. मेडिकल में जहां पर 400 से ज्यादा एमबीबीएस कॉलेजों में 83000 सीटें हैं. वहीं परीक्षार्थी इससे कई गुना ज्यादा 16 लाख के आसपास होते हैं. जिन परीक्षार्थियों को सरकारी या मनमाफिक सीट नहीं मिलती है, वे दोबारा तैयारी करते हैं. साथ ही लाखों स्टूडेंट्स ऐसे होते हैं, जिनका काउंसलिंग नहीं नंबर नहीं आता है. ऐसे में वे दोबारा इस परीक्षा की तैयारी करते हैं और अगले पूरे साल की योजना बनाते हैं. इसी के चलते रिजल्ट की देरी पर मीम्स बन रहे थे.

रिजल्ट होगा बेहतर, लेकिन नहीं बनेगा परफेक्ट स्कोर

एनटीए ने स्टूडेंट्स की रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट और आंसर की जारी कर दी थी. उसीके आधार पर एक्सपर्ट्स और कोचिंग संस्थानों ने दावा किया था कि इस बार पिछले साल जैसा नहीं बन पाएगा. हालांकि एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने कहा था कि रिजल्ट इस बार पिछले साल से थोड़ा बेहतर होगा. नीट यूजी परीक्षा में बीते 3 सालों में क्वालीफाइंग कटऑफ मार्क्स लगातार बढ़ी है. ऐसे में इस बार भी एक्सपर्ट्स उम्मीद जता रहे हैं कि यह अंक बढ़ेंगे या फिर पिछली साल के आसपास रहेंगे.

इस तरह से रही है जनरल की कटऑफ में बढ़ोतरी

सालटॉपर के अंकजनरल कटऑफ अंकक्वालीफाई स्टूडेंट
20207201477.71 लाख
20207011347.97 लाख
20206911197.14 लाख

पिछले 3 साल का रिजल्ट एक नजर में

2020 का परिणाम

- कंबाइंड मेरिट सूची के सभी 50 विद्यार्थियों के अंक 700 से ज्यादा

- फीमेल मेरिट सूची के सभी 20 फीमेल कैंडिडेट्स के 700 से अधिक अंक

- शोएब आफताब और आकांक्षा सिंह के परफेक्ट स्कोर यानी कि 720 में 720 अंक

2019 का परिणाम

- कंबाइंड मेरिट सूची में एक विद्यार्थी के 700 से अधिक अंक

- फीमेल मेरिट सूची में किसी भी फीमेल कैंडिडेट के 700 से ज्यादा नंबर नहीं

- केवल टॉपर नलिन खंडेलवाल 701 अंक लेकर आए

2018 का परिणाम

- किसी भी विद्यार्थी के अंक 700 से ज्यादा अंक नहीं

- टॉप 20 फीमेल कैंडिडेट भी 700 से नीचे अंक वाली

- टॉपर रही तेलंगाना की कल्पना कुमारी लेकर आई थी 691 अंक

Last Updated : Oct 28, 2021, 1:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.