रामगंजमंडी (कोटा). मंगलवार को उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं कला संकाय का परिणाम जारी किया गया. जिसमें रामगंजमंडी उपखंड के एक छोटे से गांव धरनावद में रहने वाली नीलू कुमारी मेघवाल ने कोटा जिले में टॉप-10 में अपनी जगह बनाई है. बता दें कि नीलू कुमारी मेघवाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा है.
नीलू ने 12वीं कला संकाय में 93.60 फीसदी अंक प्राप्त कर अपने परिजनों का नाम रोशन किया है. वहीं कोटा जिले के राजकीय विद्यालयो में नीलू कुमारी मेघवाल ने प्रथम स्थान हासिल किया है. वह अपने से जूनियर विद्यार्थियों को संदेश दिया कि नियमित रूप से पढ़ें, पढ़ने का एक समय निर्धारित करें उस समय सिर्फ पढ़ाई में ही मन लगाएं. साथ ही मानसिक विकास के लिए खेल-कूद भी जरूरी है.
पढ़ेंः Special : सैलाब से पहले सतर्कता...बारिश की सटीक जानकारी के लिए लगाए ऑटोमेटिक रेनगेज
नीलू ने कहा कि गुरुजनों की आज्ञा का पालना जरूर करे तभी निश्चित रूप से सफलता मिलेगी. छात्रा ने इस सफलता का श्रेय अपनी मम्मी-पापा और गुरुजनों को दिया. नीलू का सपना है कि वह आगे चलकर सिविल लाइन में अपनी सेवाएं देना चाहती है. वहीं, विद्यालय के टीचर राहुल शर्मा ने बताया कि नीलू मेघवाल एक होनहार छात्रा है.
पढ़ेंः Corona Update: प्रदेश में एक बार फिर रिकॉर्ड 983 पॉजिटिव केस, 9 की मौत, आंकड़ा 31,373
पढ़ाई के साथ-साथ विद्यालय की हर गतिविधियों में प्रथम आना उसके सामने एक चुनोती भी थी. ग्रामीण परिवेश, घरेलू काम में समय देना फिर पढ़ना यह सब एक साथ काफी मुश्किल था, लेकिन नीलू ने यह सारी चुनौतियों को पार किया. टीचर राहुल ने कहा कि ब्लॉक के छोटे से गांव की बेटी कोटा जिले की टॉप 10 में आई है यह गर्व की बात है.