ETV Bharat / state

रामगंजमंडीः 93.60 फीसदी अंक के साथ नीलू ने 'टॉप 10' में बनाई जगह...

रामगंजमंडी के छोटे से गांव धरनावद की नीलू मेघवाल ने 12वीं कला संकाय में कोटा जिले में टॉप-10 में अपनी जगह बनाई है. छात्रा ने बताया कि वह आगे चलकर सिविस लाइन में सेवाएं देना चाहती है. नीलू ने 12वीं में कला संकाय में 93.60 फीसदी अंक प्राप्त कर अपने परिजनों और जिले का नाम रोशन किया है.

12 वीं का कला संकाय का परिणाम, Results of 12th Faculty of Arts
नीलू ने टॉप टेन में जगह बनाकर परिजनों का बढ़ाया मान
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 3:26 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा). मंगलवार को उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं कला संकाय का परिणाम जारी किया गया. जिसमें रामगंजमंडी उपखंड के एक छोटे से गांव धरनावद में रहने वाली नीलू कुमारी मेघवाल ने कोटा जिले में टॉप-10 में अपनी जगह बनाई है. बता दें कि नीलू कुमारी मेघवाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा है.

नीलू ने टॉप टेन में जगह बनाकर परिजनों का बढ़ाया मान

नीलू ने 12वीं कला संकाय में 93.60 फीसदी अंक प्राप्त कर अपने परिजनों का नाम रोशन किया है. वहीं कोटा जिले के राजकीय विद्यालयो में नीलू कुमारी मेघवाल ने प्रथम स्थान हासिल किया है. वह अपने से जूनियर विद्यार्थियों को संदेश दिया कि नियमित रूप से पढ़ें, पढ़ने का एक समय निर्धारित करें उस समय सिर्फ पढ़ाई में ही मन लगाएं. साथ ही मानसिक विकास के लिए खेल-कूद भी जरूरी है.

पढ़ेंः Special : सैलाब से पहले सतर्कता...बारिश की सटीक जानकारी के लिए लगाए ऑटोमेटिक रेनगेज

नीलू ने कहा कि गुरुजनों की आज्ञा का पालना जरूर करे तभी निश्चित रूप से सफलता मिलेगी. छात्रा ने इस सफलता का श्रेय अपनी मम्मी-पापा और गुरुजनों को दिया. नीलू का सपना है कि वह आगे चलकर सिविल लाइन में अपनी सेवाएं देना चाहती है. वहीं, विद्यालय के टीचर राहुल शर्मा ने बताया कि नीलू मेघवाल एक होनहार छात्रा है.

पढ़ेंः Corona Update: प्रदेश में एक बार फिर रिकॉर्ड 983 पॉजिटिव केस, 9 की मौत, आंकड़ा 31,373

पढ़ाई के साथ-साथ विद्यालय की हर गतिविधियों में प्रथम आना उसके सामने एक चुनोती भी थी. ग्रामीण परिवेश, घरेलू काम में समय देना फिर पढ़ना यह सब एक साथ काफी मुश्किल था, लेकिन नीलू ने यह सारी चुनौतियों को पार किया. टीचर राहुल ने कहा कि ब्लॉक के छोटे से गांव की बेटी कोटा जिले की टॉप 10 में आई है यह गर्व की बात है.

रामगंजमंडी (कोटा). मंगलवार को उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं कला संकाय का परिणाम जारी किया गया. जिसमें रामगंजमंडी उपखंड के एक छोटे से गांव धरनावद में रहने वाली नीलू कुमारी मेघवाल ने कोटा जिले में टॉप-10 में अपनी जगह बनाई है. बता दें कि नीलू कुमारी मेघवाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा है.

नीलू ने टॉप टेन में जगह बनाकर परिजनों का बढ़ाया मान

नीलू ने 12वीं कला संकाय में 93.60 फीसदी अंक प्राप्त कर अपने परिजनों का नाम रोशन किया है. वहीं कोटा जिले के राजकीय विद्यालयो में नीलू कुमारी मेघवाल ने प्रथम स्थान हासिल किया है. वह अपने से जूनियर विद्यार्थियों को संदेश दिया कि नियमित रूप से पढ़ें, पढ़ने का एक समय निर्धारित करें उस समय सिर्फ पढ़ाई में ही मन लगाएं. साथ ही मानसिक विकास के लिए खेल-कूद भी जरूरी है.

पढ़ेंः Special : सैलाब से पहले सतर्कता...बारिश की सटीक जानकारी के लिए लगाए ऑटोमेटिक रेनगेज

नीलू ने कहा कि गुरुजनों की आज्ञा का पालना जरूर करे तभी निश्चित रूप से सफलता मिलेगी. छात्रा ने इस सफलता का श्रेय अपनी मम्मी-पापा और गुरुजनों को दिया. नीलू का सपना है कि वह आगे चलकर सिविल लाइन में अपनी सेवाएं देना चाहती है. वहीं, विद्यालय के टीचर राहुल शर्मा ने बताया कि नीलू मेघवाल एक होनहार छात्रा है.

पढ़ेंः Corona Update: प्रदेश में एक बार फिर रिकॉर्ड 983 पॉजिटिव केस, 9 की मौत, आंकड़ा 31,373

पढ़ाई के साथ-साथ विद्यालय की हर गतिविधियों में प्रथम आना उसके सामने एक चुनोती भी थी. ग्रामीण परिवेश, घरेलू काम में समय देना फिर पढ़ना यह सब एक साथ काफी मुश्किल था, लेकिन नीलू ने यह सारी चुनौतियों को पार किया. टीचर राहुल ने कहा कि ब्लॉक के छोटे से गांव की बेटी कोटा जिले की टॉप 10 में आई है यह गर्व की बात है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.