कोटा. निर्वाचन विभाग की सख्ती के बाद अवैध शराब के धंधे पर लगाम लगाते हुए गुमानपुरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. वल्लभबाड़ी हनुमान मंदिर के पास से एक घर में छापा मारकर पुलिस ने 1071 बोतल शराब बरामद की है. पुलिस ने इस मामले में महिला और उसकी बेटी को गिरफ्तार किया है. जबकि महिला का आरोपी पति फरार बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री की सूचना पुलिस को मिल रही थी. ऐसे में पुलिस ने वल्लभबाड़ी स्थित हनुमान मंदिर के पास की किराने की दुकान पर छापा मारा. जैसे ही घर में छापा मारा तो जगह-जगह शराब की पेटियां रखी हुई थी. इतनी मात्रा में शराब देख पुलिस भी चक्कर खा गई. इसके बाद पुलिस मकान में अंदर प्रवेश कर गई और घर के भीतर अलमारियां, डबल बेड सहित कई स्थानों पर छुपाई अवैध व महंगी शराब को जब्त कर लिया.
खास बात यह है कि इस अवैध धंधे में घर की महिलाएं भी शामिल थीं. पुलिस का कहना है कि वे आरोपी मदन को जल्द ही गिरफ्तार करेगी और उससे पड़ताल करेगी कि यह अवैध शराब वह कहां से लेकर आया है. बताया जा रहा है कि मदन लंबे समय से अवैध शराब का कारोबार संचालित करता था. वहीं पुलिस ने आरोपी दोनों महिलाओं को कोर्ट में पेश कर दिया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया है.