कोटा. राजस्थान के हाड़ौती में लगातार हो रही बारिश के चलते अब हालात बिगड़ने लगे हैं. बारिश के कई कस्बों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. पानी की आवक तेज होने के कारण पार्वती नदी का रौद्र रूप सामने आया है. इसके कारण नदी से 2 किलोमीटर दूर खातोली पूरी तरह से जलमग्न है. बाजारों में करीब 4 से 5 फीट तक पानी भर गया है. यही नहीं पानी अब लोगों के घरों में भी घुसने लगा है.
लगातार हो रही बारिश और जगह-जगह जलभराव के कारण इटावा इलाके के 24 से अधिक गांवों का संपर्क जिला मुख्यालयों और तहसील मुख्यालयों से कट गया है. ऐसे में वहां पर हालात और विकट हो गए हैं. इटावा इलाके के बोरदा गांव में 50 से ज्यादा लोग घरों में फंसे हुए थे. जिन्हें एसडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित जगह पर पहुंचाया है. इनमें एक गर्भवती भी शामिल है. बिगड़े हालात के बीच लोगों को राहत मिल सके इसका जायजा लेने के लिए जिला कलक्टर उज्जवल राठौड़ भी इटावा पहुंचे. वहीं, इटावा के उपखंड अधिकारी रामअवतार बरनाला ने मोर्चा संभाला हुआ है.
यह भी पढ़ें. हाड़ौती में 'हाहाकार' : इटावा इलाके के कई गांव जलमग्न....गर्भवती भी फंसी, एसडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
कोटा शहर के बोरखेड़ा थाना इलाके में देवली अरब की कई कॉलोनियों में भी बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. घरों में 5 से 10 फीट तक पानी भर गया है. जिसके चलते नगर निगम की रेस्क्यू टीम ने लोगों को घरों से बाहर निकाला है. इन लोगों को नाव के जरिए सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया है. शाम 5:30 बजे से ही मूसलाधार बारिश का क्रम पूरे कोटा जिले में जारी है. अगर इसी तरह के हालात रहे तो जल्द ही सेना को भी कोटा में बुलाया जा सकता है. कोटा की एसडीआरएफ टीम पूरे संभाग में मोर्चा संभाले हुए है. अजमेर से भी एसडीआरएफ को कोटा बुलाया गया है ताकि लोगों को रेस्क्यू किया जा सके.
यह भी पढ़ें. रौद्र रूप: Danger Sign से 9 मीटर ऊपर बह रही चंबल, कई गांवों का संपर्क मुख्यालय से कटा
कोटा जिले की बात की जाए तो इटावा उपखंड के बोरदा गांव में 50 लोगों को स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स ने रेस्क्यू किया है. जिले के ग्रामीण इलाकों में करीब 4 इंच से ज्यादा बारिश बीते 24 घंटे में हुई है. इसके अलावा खातौली कस्बे में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. पार्वती नदी का पानी आने से पूरा कस्बा जलमग्न हो गया है. इसके अलावा इटावा उपखंड भी टापू जैसा हो गया है.
100 से ज्यादा मकान क्षतिग्रस्त
जिले के उपखण्ड क्षेत्र इटावा में लगातार तीन दिन से हो रही बारिश के कारण लगभग दो दर्जन से अधिक गांवों में जलभराव हो गया है. एसडीआरएफ की टीम ने पीपल्दा, बोरदा, हथौली व बांगरोड़ में बचाव कार्य किया जा रहा है. खातौली व मदनपुरा की निचली बस्तियां जलमग्न हो गई हैं. उन्होंने बताया कि जलभराव वाले गांवों में लगभग 100 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. हालांकि जनहानि की सूचना नहीं है. प्रशासन ने मुनादी करवाकर नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए सूचित किया गया है. खातौली पुलिया पर 15 मीटर पानी भरा हुआ है.