कोटा. शहिद हेमराज मीणा की वीरांगना मधुबाला मीणा ने सांगोद विधायक भरत सिंह पर रविवार को कोटा में प्रेस वार्ता के दौरान शहीद की प्रतिमा नहीं लगाने देने का आरोप लगाया था. जिस पर सोमवार को भरत सिंह ने सांगोद SDM को एक पत्र जारी किया है. जिसमें शहीद हेमराज मीणा राजकीय महाविद्यालय में शहीद की प्रतिमा स्थापित करने के लिए निर्देशित किया है.
पत्र में विधायक भरत सिंह ने लिखा है कि रविवार को शहीद की वीरांगना की ओर से प्रेस वार्ता आयोजित कर मुझ पर शहीद की प्रतिमा स्थापित करने में बाधा उत्पन्न करने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए थे, जो बिल्कुल निराधार है. विधायक भरत सिंह ने आगे लिखा कि शहीद की वीरांगना की भावनाओं की कदर करना हमारा कर्तव्य है.
पढ़ें- शहीद हेमराज मीणा की पत्नी ने विधायक भरत सिंह पर लगाए आरोप...किया ये बड़ा खुलासा
साथ ही विधायक ने पत्र में लिखा कि वीरांगना की भावनाओं का सम्मान करते हुए सोमवार को प्रशासन की देखरेख में शहीद हेमराज मीणा की प्रतिमा को शहीद हेमराज मीणा राजकीय महाविद्यालय में स्थापित किया जाए. विधायक ने पत्र में लिखा कि प्रतिमा लगाने की स्वीकृति राज्य सरकार की ओर से पूर्व में दी जा चुकी है. जिसे स्थापित करने के बाद वीरांगना को लिखित सूचना प्रेषित की जाए.
विधायक पर वीरांगना ने लगाए थे गंभीर आरोप...
पुलवामा अटैक में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीद हेमराज मीणा की याद में उनके पैतृक गांव में एक मूर्ति बनवाई जानी थी. लेकिन अभी तक ना तो प्रतिभा का ही निर्माण हो पाया और ना ही राज्य सरकार ने किए किसी वायदे को पूरा किया है. रविवार को शहीद की पत्नी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सांगोद विधायक पर शहीद की मूर्ति लगाने के काम में बाधा डालने का आरोप लगाया था.