सांगोद (कोटा). सांगोद विधायक भरत सिंह ने सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम एक पत्र लिखा. पत्र में एक बार फिर खान एवं गोपालन मंत्री पर तंज कसा (Bharat Singh targets Gehlot Minister again) गया. साथ ही आवारा मवेशियों के चलते हो रहे हादसों को लेकर चिंता जाहिर की.
विधायक ने पत्र में लिखा कि झालावाड़ के सुनेल कस्बे में शनिवार को 75 वर्षीय कादर पर सांड ने हमला कर घायल कर दिया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. इसी तरह आवारा सांड के हमले से सादुलपुर के राजगढ़ कस्बे में 17 फरवरी को दलित परिवार की महिला बनारसी देवी की मौत हो गई थी. ये दोनों घटनाएं तो केवल बानगी भर हैं. प्रदेश में सांड के कारण लगातार मौतें हो रही हैं और लोग घायल हो रहे हैं.
सरकार गाय के नाम पर रोज 2 करोड़ रुपए राजस्व प्राप्त कर रही है. गोवंश पर 500 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा रही है. विधायक ने इसके आगे लिखा कि इसके बाद भी सांड और गोपालन मंत्री मस्त हैं. सांड तो सड़कों पर से हटेंगे नहीं और मंत्री को आप हटाएंगे नहीं. भरत सिंह ने यह लिखते हुए कहा कि गाय और सांड के कारण प्रदेश में मौत होने पर गोपालन विभाग की तरफ से मृतक के परिवार को दस लाख की सहायता राशि दी जानी चाहिए.
भरत सिंह अपनी ही सरकार को बार-बार शिकायती पत्र लिखने को लेकर चर्चाओं में रहते हैं. खास तौर पर मंत्री प्रमोद जैन भाया को लेकर कई बार उन्होंने तंज कसा है. कई बार प्रदर्शन और धरने भी दे चुके हैं. इस बार आवारा मवेशियों के मुद्दे को उठाते हुए उन्होंने फिर से मंत्री पर हमला बोला.