ETV Bharat / state

रेस्टोरेंट संचालक पर पहले बदमाशों ने की फायरिंग, फिर व्हाट्सएप कॉल पर धमकाया - व्हाट्सएप कॉल पर धमकाया

कोटा के विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में रेस्टोरेंट संचालक पर बदमाशों ने फायरिंग की. इसके बाद संचालक के फोन व्हाट्सएप कॉल आया, जिसमें रंगदारी मांगी गई.

miscreants fired on restaurant owner in Kota, incident caught on CCTV
रेस्टोरेंट संचालक पर पहले बदमाशों ने की फायरिंग, फिर व्हाट्सएप खोल पर धमकाया
author img

By

Published : Jul 3, 2023, 11:15 PM IST

रेस्टोरेंट संचालक पर फायरिंग की घटना कैमरे में हुई कैद

कोटा. शहर के विज्ञान नगर थाना इलाके में एक नॉनवेज रेस्टोरेंट संचालक पर फायरिंग का मामला सामने आया है. यह पूरी वारदात भी सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई. जिसमें साफ नजर आ रहा है कि बाइक पर सवार होकर सोमवार शाम 8 बजे के करीब तीन बदमाश आए. इनमें से एक बदमाश उतरा जबकि दो अन्य बदमाश बाइक पर ही बैठे रहे. गाड़ी से उतरने वाले बदमाश ने रेस्टोरेंट्स संचालक पर फायरिंग की. हालांकि इस दौरान निशाना चूकने से संचालक बच गया. इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.

बदमाश नकाबपोश के रूप में बाइक की नंबर प्लेट हटाकर वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे. 13 सेकंड में ही पूरी घटना को अंजाम देकर मौके से रवाना हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि इस घटना के तुरंत बाद रेस्टोरेंट संचालक के मोबाइल पर अज्ञात नंबरों से एक व्हाट्सएप कॉल आता है. जिसमें उसे रंगदारी के लिए धमकाया जाता है. विज्ञान नगर थाना अधिकारी देवेश भारद्वाज का कहना है कि फायरिंग के मामले में बदमाशों के बारे में पड़ताल की जा रही है.

पढ़ें: जयपुर में ज्वेलरी शोरूम में फायरिंग : आरोपी एक साल हलवाई की दूकान में काम किया, धरपकड़ का सीसीटीवी फुटेज

रेस्टोरेंट संचालक का कहना है कि उसकी किसी भी व्यक्ति से रंजिश नहीं है. बदमाशों के हुलिए के आधार पर पड़ताल की जा रही है. जिसके लिए सीसीटीवी फुटेज की भी मदद ली जा रही है. सीआई भारद्वाज का कहना है कि व्हाट्सएप कॉल पर धमकाया भी गया है. व्हाट्सएप कॉल को पूरा सुन लिया है. इसमें पैसे की मांग नहीं की गई है. केवल रंगदारी के लिए धमकाया गया है.

पढ़ें: Dholpur Big News : दिनदहाड़े फायरिंग और पथराव से फैली दहशत, यहां जानिए पूरा मामला

इस मामले में रेस्टोरेंट संचालक की तरफ से मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. दूसरी तरफ, विज्ञान नगर के कोचिंग एरिया के नजदीक यह जायका रेस्टोरेंट स्थित है. जहां पर बड़ी संख्या में कोचिंग छात्र भी खाना खाने के लिए पहुंचते हैं. गनीमत रही कि घटना के दौरान मौजूद कोचिंग छात्रों के गोली नहीं लगी. कोटा शहर एसपी शरद चौधरी का कहना है कि बदमाशों की पहचान कर ली गई है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

रेस्टोरेंट संचालक पर फायरिंग की घटना कैमरे में हुई कैद

कोटा. शहर के विज्ञान नगर थाना इलाके में एक नॉनवेज रेस्टोरेंट संचालक पर फायरिंग का मामला सामने आया है. यह पूरी वारदात भी सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई. जिसमें साफ नजर आ रहा है कि बाइक पर सवार होकर सोमवार शाम 8 बजे के करीब तीन बदमाश आए. इनमें से एक बदमाश उतरा जबकि दो अन्य बदमाश बाइक पर ही बैठे रहे. गाड़ी से उतरने वाले बदमाश ने रेस्टोरेंट्स संचालक पर फायरिंग की. हालांकि इस दौरान निशाना चूकने से संचालक बच गया. इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.

बदमाश नकाबपोश के रूप में बाइक की नंबर प्लेट हटाकर वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे. 13 सेकंड में ही पूरी घटना को अंजाम देकर मौके से रवाना हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि इस घटना के तुरंत बाद रेस्टोरेंट संचालक के मोबाइल पर अज्ञात नंबरों से एक व्हाट्सएप कॉल आता है. जिसमें उसे रंगदारी के लिए धमकाया जाता है. विज्ञान नगर थाना अधिकारी देवेश भारद्वाज का कहना है कि फायरिंग के मामले में बदमाशों के बारे में पड़ताल की जा रही है.

पढ़ें: जयपुर में ज्वेलरी शोरूम में फायरिंग : आरोपी एक साल हलवाई की दूकान में काम किया, धरपकड़ का सीसीटीवी फुटेज

रेस्टोरेंट संचालक का कहना है कि उसकी किसी भी व्यक्ति से रंजिश नहीं है. बदमाशों के हुलिए के आधार पर पड़ताल की जा रही है. जिसके लिए सीसीटीवी फुटेज की भी मदद ली जा रही है. सीआई भारद्वाज का कहना है कि व्हाट्सएप कॉल पर धमकाया भी गया है. व्हाट्सएप कॉल को पूरा सुन लिया है. इसमें पैसे की मांग नहीं की गई है. केवल रंगदारी के लिए धमकाया गया है.

पढ़ें: Dholpur Big News : दिनदहाड़े फायरिंग और पथराव से फैली दहशत, यहां जानिए पूरा मामला

इस मामले में रेस्टोरेंट संचालक की तरफ से मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. दूसरी तरफ, विज्ञान नगर के कोचिंग एरिया के नजदीक यह जायका रेस्टोरेंट स्थित है. जहां पर बड़ी संख्या में कोचिंग छात्र भी खाना खाने के लिए पहुंचते हैं. गनीमत रही कि घटना के दौरान मौजूद कोचिंग छात्रों के गोली नहीं लगी. कोटा शहर एसपी शरद चौधरी का कहना है कि बदमाशों की पहचान कर ली गई है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.