ETV Bharat / state

लूटपाट के लिए घर में घुसा बदमाश, सास-बहू ने हिम्मत दिखाई, तो बंदूक छोड़ भागा, गन निकली नकली - बदमाश बंदूक छोड़ भागा

कोटा के दादाबाड़ी थाना इलाके में शुक्रवार को घर में घुसे बदमाश को सास-बहू ने भागने को मजबूर कर दिया. बदमाश बंदूक छोड़ भागा. हालांकि वह 2 मोबाइल अपने साथ ले गया.

mother in law and daughter in law showed courage
लूटने आए बदमाश को भगाया सास-बहू ने
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 29, 2023, 5:49 PM IST

कोटा. शहर के दादाबाड़ी थाना इलाके में एक मकान में बदमाश ने घुसकर लूटपाट की कोशिश की. हालांकि घर में मौजूद सास-बहू ने बदमाश से मुकाबला करते हुए उसके हाथ में मौजूद बंदूक अपने कब्जे में ले ली. जिसके चलते वह भागने को मजबूर हो गया. जिस बंदूक की दम पर वह लूटपाट करने पहुंचा था, वह नकली निकली. हालांकि आरोपी इस दौरान दो मोबाइल लेकर फरार हुआ है. सूचना मिलने पर दादाबाड़ी थाना पुलिस और स्थानीय पार्षद रामबाबू सोनी भी मौके पर पहुंचे.

घटना दादाबाड़ी डिस्पेंसरी के नजदीक रहने वाले डॉ आरसी गुप्ता के घर में हुई. यहां पर उनकी पत्नी कमरें में टीवी देख रही थी. इसी दौरान एक अज्ञात बदमाश बंदूक लेकर उनके घर में प्रवेश कर गया. जिसने पीछे से जाकर उन्हें पकड़ लिया और गोली से भून देने की बात कही. पहले तो महिला तरुण लता ने यह सोचा कि उनका बेटा मजाक कर रहा होगा, लेकिन बदमाश ने ऐसा दो से तीन बार किया. तब उन्होंने पूछा कि कौन है, तो उसने जवाब में पैसे की डिमांड की. इस दौरान उनकी बहू भी कमरे में आ गई. जिसे भी बदमाश ने पलंग पर गिरा दिया. उसके बाद जब उन्होंने कहा कि अगर पैसा चाहिए , तो बहू को बाहर जाने दे, तभी दे पाएंगी. हालांकि इस दौरान बदमाश से छीनाझपटी हुई. जिसमें बदमाश की बंदूक उनके पास आ गई, जिसके बाद वह कमरे का दरवाजा लगाकर फरार हो गया.

पढ़ें: अलवर : नीमराना थाने से 500 मीटर दूर बेखौफ बदमाशों ने फायरिंग कर किडनैपिंग की कोशिश की..स्थानीय लोगों ने दिखाई हिम्मत

तरुण लता का कहना है कि उसकी बहू और उसने हिम्मत दिखाई. इसके चलते ही वह बदमाश फरार हुआ है. डॉ आरती गुप्ता का कहना है कि वे और उनके बेटे घर पर मौजूद नहीं थे. वे क्लीनिक पर गए हुए थे. बदमाश ने पीछे से ही इस वारदात को अंजाम दिया. मास्क लगाकर और पूरे चेहरे को ढक करके उनके घर पर पहुंचा था. अगर उनकी बहू और पत्नी ने हिम्मत नहीं दिखाई होती, तो आज बड़ी घटना को अंजाम दे सकता था.

पढ़ें: सुलभ शौचालय गई 10 साल की लड़की से छेड़छाड़...दिखाई हिम्मत और यूं किया खुद का बचाव

इस मामले में दादाबाड़ी थानाधिकारी राजेश पाठक का कहना है कि परिजनों से मामले की जानकारी ले रहे हैं. अज्ञात व्यक्ति कौन था और क्यों उनके घर में घुसकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया है. हालांकि बरामद हुई बंदूक नकली निकली है. दूसरी तरफ घटना के बाद घर से बाहर भागते हुए आरोपी का वीडियो पड़ोस के घर में लगे कैमरे में आ गया है. ऐसे में उसके आधार पर भी पुलिस पड़ताल कर रही है.

कोटा. शहर के दादाबाड़ी थाना इलाके में एक मकान में बदमाश ने घुसकर लूटपाट की कोशिश की. हालांकि घर में मौजूद सास-बहू ने बदमाश से मुकाबला करते हुए उसके हाथ में मौजूद बंदूक अपने कब्जे में ले ली. जिसके चलते वह भागने को मजबूर हो गया. जिस बंदूक की दम पर वह लूटपाट करने पहुंचा था, वह नकली निकली. हालांकि आरोपी इस दौरान दो मोबाइल लेकर फरार हुआ है. सूचना मिलने पर दादाबाड़ी थाना पुलिस और स्थानीय पार्षद रामबाबू सोनी भी मौके पर पहुंचे.

घटना दादाबाड़ी डिस्पेंसरी के नजदीक रहने वाले डॉ आरसी गुप्ता के घर में हुई. यहां पर उनकी पत्नी कमरें में टीवी देख रही थी. इसी दौरान एक अज्ञात बदमाश बंदूक लेकर उनके घर में प्रवेश कर गया. जिसने पीछे से जाकर उन्हें पकड़ लिया और गोली से भून देने की बात कही. पहले तो महिला तरुण लता ने यह सोचा कि उनका बेटा मजाक कर रहा होगा, लेकिन बदमाश ने ऐसा दो से तीन बार किया. तब उन्होंने पूछा कि कौन है, तो उसने जवाब में पैसे की डिमांड की. इस दौरान उनकी बहू भी कमरे में आ गई. जिसे भी बदमाश ने पलंग पर गिरा दिया. उसके बाद जब उन्होंने कहा कि अगर पैसा चाहिए , तो बहू को बाहर जाने दे, तभी दे पाएंगी. हालांकि इस दौरान बदमाश से छीनाझपटी हुई. जिसमें बदमाश की बंदूक उनके पास आ गई, जिसके बाद वह कमरे का दरवाजा लगाकर फरार हो गया.

पढ़ें: अलवर : नीमराना थाने से 500 मीटर दूर बेखौफ बदमाशों ने फायरिंग कर किडनैपिंग की कोशिश की..स्थानीय लोगों ने दिखाई हिम्मत

तरुण लता का कहना है कि उसकी बहू और उसने हिम्मत दिखाई. इसके चलते ही वह बदमाश फरार हुआ है. डॉ आरती गुप्ता का कहना है कि वे और उनके बेटे घर पर मौजूद नहीं थे. वे क्लीनिक पर गए हुए थे. बदमाश ने पीछे से ही इस वारदात को अंजाम दिया. मास्क लगाकर और पूरे चेहरे को ढक करके उनके घर पर पहुंचा था. अगर उनकी बहू और पत्नी ने हिम्मत नहीं दिखाई होती, तो आज बड़ी घटना को अंजाम दे सकता था.

पढ़ें: सुलभ शौचालय गई 10 साल की लड़की से छेड़छाड़...दिखाई हिम्मत और यूं किया खुद का बचाव

इस मामले में दादाबाड़ी थानाधिकारी राजेश पाठक का कहना है कि परिजनों से मामले की जानकारी ले रहे हैं. अज्ञात व्यक्ति कौन था और क्यों उनके घर में घुसकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया है. हालांकि बरामद हुई बंदूक नकली निकली है. दूसरी तरफ घटना के बाद घर से बाहर भागते हुए आरोपी का वीडियो पड़ोस के घर में लगे कैमरे में आ गया है. ऐसे में उसके आधार पर भी पुलिस पड़ताल कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.