ETV Bharat / state

कोटा में रिश्ता शर्मसार: नाबालिग से सौतेले पिता ने किया दुष्कर्म, मां ने दर्ज करवाया मामला - Shame on relations in Kota

कोटा से बाप-बेटी के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां सौतेले पिता पर उसकी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का (Step father raped daughter) आरोप लगा है. घटना के बाद पीड़िता की मां थाने पहुंची, जिसने अपने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.

Shame on relations in Kota
कोटा में रिश्ते हुए शर्मसार
author img

By

Published : Oct 29, 2022, 7:47 AM IST

कोटा. राजस्थान के कोटा से बाप-बेटी के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां सौतेले पिता पर उसकी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का (Father raped daughter in Kota) आरोप लगा है. घटना के बाद पीड़िता की मां थाने पहुंची, जिसने अपने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, पीड़ित नाबालिग को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया, जहां से उसे नारीशाला के अस्थायी शेल्टर में शिफ्ट कर दिया गया.

उद्योग नगर थाना अधिकारी मनोज सिंह सिकरवार ने बताया कि बीते 27 अक्टूबर को एक महिला ने अपने पति पर उसकी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म की (Udyog Nagar Police Station Area) शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें महिला ने बताया कि उसके पहले पति से उसकी 12 साल की बेटी है, जो कक्षा 6वीं में पढ़ती है. उसके साथ बीते 26 अक्टूबर की रात को उसके दूसरे पति ने दुष्कर्म किया.

इसे भी पढ़ें - धौलपुर में नाबालिग के साथ चाचा ने किया दुष्कर्म

महिला ने बताया कि आरोपी ने देर रात इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. घटना के दौरान परिवार के सभी लोग सो रहे थे. लेकिन अचानक जब महिला की नींद खुली तो उसकी बेटी और पति को पास न देख वो उन्हें देखने के लिए दूसरे कमरे की ओर बढ़ी, जहां आरोपी पति उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता मिला. पुलिस ने बताया कि आरोपी कबाड़ी के व्यवसाय से जुड़ा है, जो चल फिर नहीं सकता है. इसके अलावा शराब का आदी भी है.

सीआई सिकरवार ने बताया कि महिला का उसके पहले पति से अनबन के कारण तलाक हो गया था. उसके पहले पति से दो बच्चे थे. वहीं, 7 साल पहले महिला ने आरोपी से शादी की थी. आरोपी दिव्यांग से भी तीन बच्चे हैं.

कोटा. राजस्थान के कोटा से बाप-बेटी के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां सौतेले पिता पर उसकी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का (Father raped daughter in Kota) आरोप लगा है. घटना के बाद पीड़िता की मां थाने पहुंची, जिसने अपने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, पीड़ित नाबालिग को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया, जहां से उसे नारीशाला के अस्थायी शेल्टर में शिफ्ट कर दिया गया.

उद्योग नगर थाना अधिकारी मनोज सिंह सिकरवार ने बताया कि बीते 27 अक्टूबर को एक महिला ने अपने पति पर उसकी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म की (Udyog Nagar Police Station Area) शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें महिला ने बताया कि उसके पहले पति से उसकी 12 साल की बेटी है, जो कक्षा 6वीं में पढ़ती है. उसके साथ बीते 26 अक्टूबर की रात को उसके दूसरे पति ने दुष्कर्म किया.

इसे भी पढ़ें - धौलपुर में नाबालिग के साथ चाचा ने किया दुष्कर्म

महिला ने बताया कि आरोपी ने देर रात इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. घटना के दौरान परिवार के सभी लोग सो रहे थे. लेकिन अचानक जब महिला की नींद खुली तो उसकी बेटी और पति को पास न देख वो उन्हें देखने के लिए दूसरे कमरे की ओर बढ़ी, जहां आरोपी पति उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता मिला. पुलिस ने बताया कि आरोपी कबाड़ी के व्यवसाय से जुड़ा है, जो चल फिर नहीं सकता है. इसके अलावा शराब का आदी भी है.

सीआई सिकरवार ने बताया कि महिला का उसके पहले पति से अनबन के कारण तलाक हो गया था. उसके पहले पति से दो बच्चे थे. वहीं, 7 साल पहले महिला ने आरोपी से शादी की थी. आरोपी दिव्यांग से भी तीन बच्चे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.