कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित देश के सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा ज्वाइंट एंट्रेस एग्जाम (जेईई मेन 2023) के परिणाम की घड़ी चल रही है. हालांकि परिणाम जारी करने में हो रही देरी के चलते स्टूडेंट्स एनटीए पर मीम्स बना रहे हैं.
जेईई मेन परीक्षा के दोनों सेशन का समापन हो गया है. साथ ही दूसरे सेशन का स्कोर कार्ड जारी होने के साथ हुई जेईई मेन का परिणाम भी जारी होगा. इसके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने फाइनल आंसर की भी जारी कर दी है. जिसके जरिए विद्यार्थी अपने अंकों का आंकलन भी कर सकते हैं. हालांकि विद्यार्थियों को ऑफिशियल रिजल्ट का इंतजार है. इसके जरिए ही उनकी ऑल इंडिया रैंक जारी होगी. जिससे जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड के लिए उनके क्वालीफाई होने की सूचना भी उन्हें मिलेगी. इस परीक्षा में करीब 11 लाख 50 हजार विद्यार्थी शामिल हुए. ऐसे में यह सभी विद्यार्थी बीते 2 दिनों से परिणाम का इंतजार कर रहे हैं.
पढ़ेंः JEE MAIN 2023: अप्रैल सेशन की फाइनल आंसर की जारी, अब जल्द आएगा रिजल्ट
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से कोई भी ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है. ऐसे में विद्यार्थी सोशल मीडिया पर मीम्स बनाकर शेयर कर रहे हैं. इन सभी मीम्स में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को निशाने पर लिया गया है. विद्यार्थियों का कहना है कि वे लगातार वेबसाइट को चेक कर थक गए हैं. कुछ विद्यार्थियों ने मीम्स बनाते हुए लिखा है कि एनटीए नहीं बताएगा कि कब परिणाम जारी होगा? कुछ विद्यार्थियों ने लिखा है कि जल्दी से जेईई मेन का परिणाम जारी कर दिया जाए क्योंकि उन्हें एडवांस्ड भी की तैयारी भी करनी है. कुछ बच्चों का कहना है कि एनटीए जल्द रिजल्ट जारी कर दे, देरी होने से उनकी एंजाइटीज बढ़ रही है.
पढ़ेंः JEE MAIN 2023 : एज व एप्लिकेशन नम्बर तय करेंगे AIR, इस बार एक ही बच्चे को मिलेगी पहली रैंक
इस लिंक पर जाकर देख सकते हैं परिणाम: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर जेईई मेन 2023 का परिणाम जारी करेगी. विद्यार्थी इस लिंक के जरिए https://ntaresults.nic.in/NTARESULTS_CMS/Page/Page?PageId=7&LangId=P परिणाम देख सकेंगे. इस परिणाम के जरिए टॉप 2.5 लाख स्टूडेंट्स जेईई एडवांस के लिए क्वालीफाई करेंगे. सामान्य श्रेणी के 101250, ईडब्ल्यूएस के 25000,ओबीसी के 67500, एससी के 37500 व एसटी के 18750 विद्यार्थी शामिल हैं.