सांगोद (कोटा). कस्बे में आगामी पंचायती राज चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने भी तैयारियां शुरू कर दी गई है. मंगलवार को यहां भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक काशीपुरी धर्मशाला में सम्पन्न हुई. बैठक में बड़ी संख्या में देहात के कार्यकर्ता शामिल हुए.
कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक नागर ने कहा कि पंचायतीराज के चुनाव लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण चुनाव है. गांवों की समस्याओं को दूर करने और गांवों के विकास को लेकर इन चुनावों में चुने गए प्रतिनिधियों की भूमिका ज्यादा बढ़ जाती है. कई गलतियों की वजह से आज हम सत्ता में नहीं है तो हमें उसका अहसास हो रहा है, लेकिन अब हमें अपने पुराने अनुभवों से सीख लेनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- स्पेशल स्टोरी: नगर निगम की लापरवाही के कारण अव्यवस्थाओं का शिकार हुआ भीतरिया कुंड
उन्होंने कहा कि अगर हम सत्ता में नहीं रहेंगे, तो हमारी कोई सुनने वाला भी नहीं होगा. बैठक में पूर्व विधायक हीरालाल नागर, नगर निगम कोटा की उपमहापोर सुनीता व्यास, देहात जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह व पंचायत समिति सांगोद के संगठन चुनाव प्रभारी आलोक शर्मा ने कार्यकर्ताओं से चर्चा की और पूर्व की गलतियों से सबक और सीख लेते हुए पंचायतीराज चुनावों में एकजूटता के साथ संगठन की जीत को लेकर कार्य करने का आह्वान किया.