रामगंजमंडी (कोटा). राष्ट्रीय आपदा कोरोना वायरस से बचने के लिए सरकार ने सभी विभागों को निर्देशित कर दिया है. वहीं सरकार इस वायरस से बचने के लिये कई प्रयास कर रही है. वहीं बचाव के लिये रामगंजमंडी जेल में अधीक्षक की ओर से भी कैदियों की सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किये हुए है. वहीं जेल में सभी कैदियों को कोराना वायरस से बचने के लिये प्रशिक्षण से लेकर मास्क भी उपलब्ध करवाए गए हैं.
इसके साथ ही जेल प्रशासन ने नए आने वाले कैदियों को पहले बाहर ही हाथों को धुलवा कर सेनेट्रीज लगाकर मुंह पर मास्क को लगाकर ही अपराधियों को जेल के अंदर का प्रवेश दिया जा रहा. साथ ही कैदियों का मेडिकल चेकअप भी करवाया गया है.
पढ़ें- कोरोना के चलते बंद किया गया चुगलाखंग बौद्ध मठ
जेल अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा कोरोना वायरस से कैदियों को बचाने के लिए जेल परिसर में पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. साथ ही कैदियों को जेल में एक-दूसरे से दूरियां बनाकर रहने के लिये समझाईश दी गई है. जेल के सभी कैदियों के लिये मास्क भी दिलवाए गए है. जेल परिसर में उपस्थित कैंदियों को प्रशिक्षण देकर यह भी बताया गया है कि अगर किसी कैदी को सर्दी जुकाम हो तो तुरंत जेल प्रशासन को सूचना दें.