ETV Bharat / state

कोटाः मारवाड़ा चौकी नाले में आया उफान, एक युवक के बहने की खबर - kota rain news

हाड़ौती में मंगलवार शाम से लगातार हो रही बारिश के चलते मारवाड़ा चौकी के पास पड़ने वाले रेलवे क्रॉसिंग नाले में जोरदार पानी की आवक हुई है. जिसके चलते कोटा -सुल्तानपुर-इटावा मार्ग बाधित हुआ है. स्थानिय लोग जान जोखिम में डालकर नाले को पार कर रहे है.

flooded into drain in kota, मारवाड़ा चौकी नाले में आया उफान,
author img

By

Published : Aug 14, 2019, 3:07 PM IST

कोटाः हाड़ौती में मंगलवार शाम से लगातार हो रही बारिश के चलते अब खेतो का पानी सड़कों पर आने लगा है. कोटा जिला मुख्यालय से इटावा की और आने वाले स्टेट हाइवे 70 कोटा- इटावा-श्योपुर राजमार्ग पर मारवाड़ा चौकी के पास पड़ने वाले रेलवे क्रॉसिंग नाले में जोरदार पानी की आवक हुई है जिसके चलते कोटा -सुल्तानपुर-इटावा मार्ग बाधित हुआ है.

वही इस नाले की पुलिया पर करीब 3-3 फिट पानी की चादर चल रही है जिसके बाद भी वाहन चालक अपनी जान जोखिम में डालकर इस नाले को पार कर रहे है. लेकिन इन्हें रोकने वाला कोई नही है जिसके चलते आज भी 1 युवक पानी के बहाव में बह गया गनीमत यह रही कि उस युवक को तैरना आता था जिसके चलते उसकी जान बच गई है.

कोटाः मारवाड़ा चौकी नाले में आया उफान, एक युवक बहा लेकिन टला बड़ा हादसा

पढ़ेः चोरों ने बनाया सूने मकान को निशाना, 2 लाख नगदी समेत 9 तोला सोना लेकर फरार

कोटा इटावा मार्ग पर पड़ने वाले इस नाले में पानी की आवक होने के बाद भी ना तो कैथून क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची है और ना ही दीगोद थाने की पुलिस, जिसके चलते लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नाले को पार करते नजर आ रहे है.

कोटाः हाड़ौती में मंगलवार शाम से लगातार हो रही बारिश के चलते अब खेतो का पानी सड़कों पर आने लगा है. कोटा जिला मुख्यालय से इटावा की और आने वाले स्टेट हाइवे 70 कोटा- इटावा-श्योपुर राजमार्ग पर मारवाड़ा चौकी के पास पड़ने वाले रेलवे क्रॉसिंग नाले में जोरदार पानी की आवक हुई है जिसके चलते कोटा -सुल्तानपुर-इटावा मार्ग बाधित हुआ है.

वही इस नाले की पुलिया पर करीब 3-3 फिट पानी की चादर चल रही है जिसके बाद भी वाहन चालक अपनी जान जोखिम में डालकर इस नाले को पार कर रहे है. लेकिन इन्हें रोकने वाला कोई नही है जिसके चलते आज भी 1 युवक पानी के बहाव में बह गया गनीमत यह रही कि उस युवक को तैरना आता था जिसके चलते उसकी जान बच गई है.

कोटाः मारवाड़ा चौकी नाले में आया उफान, एक युवक बहा लेकिन टला बड़ा हादसा

पढ़ेः चोरों ने बनाया सूने मकान को निशाना, 2 लाख नगदी समेत 9 तोला सोना लेकर फरार

कोटा इटावा मार्ग पर पड़ने वाले इस नाले में पानी की आवक होने के बाद भी ना तो कैथून क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची है और ना ही दीगोद थाने की पुलिस, जिसके चलते लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नाले को पार करते नजर आ रहे है.

Intro:मारवाड़ा चौकी के नाले में आया उफान
अवरुद्ध हुआ स्टेट हाइवे 70 कोटा इटावा राजमार्ग
मार्ग के दोनों और लगी वाहनों की कतारें
कुछ लोग जान जोखिम में डालकर खाल को कर रहे है पार
मारवाड़ा चौकी नाले पर चल रही 3फिट पानी की चादर
लगातार होरही बारिश के बाद उफना है मारवाड़ा चौकी का खालBody:हाडौती में कल शाम से लगातार होरही बारिश के चलते अब खेतो का पानी सड़को पर आने लगा है जिसके कारण कोटा जिला मुख्यालय से इटावा की और आने वाले स्टेट हाइवे 70 कोटा- इटावा-श्योपुर राजमार्ग पर मारवाड़ा चौकी के पास पढ़ने वाले रेलवे क्रॉसिंग नाले में जोरदार पानी की आवक हुई है जिसके चलते कोटा -सुल्तानपुर-इटावा मार्ग बाधित हुआ है वही इस नाले की पुलिया पर करीब 3-3 फिट पानी की चादर चल रही है जिसके बाद भी वाहन चालक अपनी जान जोखिम में डालकर इस नाले को पार कर रहे है लेकिन इन्हें रोकने वाला कोई नही है जिसके चलते आज भी 1 युवक पानी के बहाव में बह गया जो बमुश्किल से बच सका है कोटा इटावा मार्ग पर पढ़ने वाले इस नाले में पानी की आवक होने के बाद भी न तो कैथून क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची है और ना ही दीगोद थाने का लवाजमा जिसके चलते लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नाले को पार करते नजर आ रहे हैConclusion:मारवाड़ा चौकी के नाले में आये उफान के बाद एक युवक ने नाले को पार करने का प्रयास किया और वह पानी के बहाव में बह गया गनीमत यह रही कि उस युवक को तैरना आता था जिसके चलते उसकी जान बच गई है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.