कोटा. रक्षाबंधन के पर्व पर पुलवामा में शहीद हुए हेमराज मीणा की पत्नी वीरांगना मधुबाला ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को राखी बांधी और रक्षा का वचन लिया. शहीद की पत्नी वीरांगना मधुबाला लोकसभा अध्यक्ष को राखी बांधने शक्ति नगर स्थित कैंंप ऑफिस में पहुंची थीं. इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि शहीद के परिवार के साथ पूरा देश खड़ा है.
पढ़ें: राजस्थान में 1145 नए कोरोना केस, 13 की मौत, कुल आंकड़ा 45,555
बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला अपने 4 दिवसीय प्रवास पर हैं. कोटा में उन्होंने कोरोना से संबंधित गाइडलाइंस का ध्यान रखते हुए रक्षाबंधन पर्व मनाया है. यहां कई महिलाएं उन्हें राखी बांधने शक्ति नगर स्थित कैंंप ऑफिस पहुंची और राखी बांधकर उनसे रक्षा का वचन मांगा.
पढ़ें: BJP बेशर्मी से सरकार गिराने की साजिश कर रही हैः CM गहलोत
इस मौके पर पुलवामा हमले में शहीद हुए हेमराज मीणा की पत्नी वीरांगना मधुबाला ने भी उन्हें राखी बांधी. साथ ही आग्रह किया कि वो छोटी बहन की तरह उनका जीवन भर ध्यान रखें. वहीं, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उन्हें आश्वस्त किया कि वो ही नहीं, बल्कि पूरा देश उनके साथ है. इस अवसर पर उन्होंने सांगोद के पूर्व विधायक हीरा लाल नागर को भी राखी बांधी.
रक्षाबंधन पर्व पर बना रहा कोरोना का डर
कोटा में कोरोना संक्रमण के चलते लोगों में डर बना हुआ है. हालांकि, बहनों ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए भाइयों को राखी बांधी. कई जगहों पर बहनों ने भाइयों का सैनिटाइजर से हाथ धुलवाकर कुमकुम से तिलक किया और राखी बांधकर श्रीफल भेंट किया. साथ ही रक्षा का वचन मांगा.