कोटा. नगर निगम उत्तर में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद वहां से मंजू मेहरा को मेयर चुना गया है. जहां उनके पक्ष में 50 मत मिले हैं और इसके साथ ही भजपा के खाते में कुल 19 वोट गए, जिनमें से एक मत खारिज हो गया है.
वहीं, कोटा उत्तर की स्तिथि स्पष्ठ हो चुकी है और वहां से कांग्रेस की मंजू मेहरा को महापौर घोषित कर दिया है. कोटा उत्तर में 70 वार्ड पार्षद निर्वाचित हुए थे, जिसमें 47 कांग्रेस और तीन पार्षद निर्दलीय थे. इनको मिलाकर कुल 50 मत मंजू मेहरा कांग्रेस के पक्ष में पड़े हैं. बता दें कि भाजपा के 19 पार्षद के मत पड़े और उसमें से एक मत खारिज हो गया है.
पढ़ें: BJP के बागी ओम गुंजल पहुंचे मतदान करने, कहा- मेरे वोट से ही होगा फैसला
कोटा उत्तर के कांग्रेसी पार्षद 3 निर्दलीयों के साथ आए वोट डालने...
महापौर के चुनाव के लिए कोटा उत्तर के कांग्रेसी पार्षद एक बस में सवार होकर मतदान करने पहुंचे. यह बस सबसे पहले सीएडी सर्कल पर पहुंची. जहां पर पुलिस ने बैरिकेडिंग पहले से की हुई थी. ऐसे में बस को रोक लिया गया और उन्हें वहां से एक-एक कर उतारा गया. पहले उनके सर्टिफिकेट और आईडी की जांच की गई है. इसके बाद यह पार्षद बाड़ेबंदी में तो नहीं गए थे, लेकिन घेराबंदी में मतदान करने गए.