ETV Bharat / state

कोटा : बिजासन माता जी मंदिर में हुई 11 हजार दीपक की महाआरती - बिजासन माताजी मंदिर

रामगंजमंडी उपखण्ड क्षेत्र के गोरधनपुरा बिजासन माता जी मंदिर पर दुर्गाष्टमी के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने 11 हजार दीपक की महाआरती का आयोजन किया. जिसमें श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा.

kota latest news, कोटा न्यूज, 11 हजार दीपक की महाआरती, Maharati of 11 thousand lamps,
author img

By

Published : Oct 6, 2019, 10:53 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा). दुर्गाष्टमी के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने रामगंजमंडी उपखण्ड क्षेत्र के बिजासन माता जी मंदिर में 11 हजार दीपक की महाआरती का आयोजन किया. जिससे माता का मंदिर जगमगा उठा. वहीं महाआरती में बच्चों सहित युवतियों और महिलाओं ने जमकर भाग लिया.

बिजासन माताजी मंदिर में हुई 11 हजार दीपक की महाआरती

बता दें कि माता की महाआरती शुरू होने से पहले श्रद्धालु अपने अपने घरों से थालियों में दीपकों की सजावट करके लाए. वहीं माताजी की महाआरती से पहले शहर की संस्थाओं ने दीपक सजावट प्रतियोगिता का आयोजन भी किया. जिसमें महिलाओं और युवतियों ने अपनी-अपनी दीपकों की थालियों को सजाया. जिसके बाद थालियों को जज द्वारा चयन किया गया.

इसके बाद साढ़े 7 बजे माताजी जी की महाआरती का आयोजन हुआ. एस मौके पर माताजी के मंदिर की खास सजावट की गई. महाआरती के बाद श्री बाला जी नवयुवक मंडल की ओर से भजनों की प्रस्तुति दी गई. जिसपर श्रद्धालु झूम उठे.

पढ़ेंः बिना अवकाश काम करने वाले सुरक्षाकर्मी को दैनिक 127 रुपए वेतन कैसे, हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब

वहीं दीपक थाली सजावट प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अवंतिका डपकरा, द्वित्तीय पुरस्कार नेहा रोशन गुप्ता और तृतीय पुरस्कार सावित्री धनोतिया, मेघा विजय,मंजू धाकड़ को माताजी मंदिर समिति द्वारा प्रशंसा पत्र दिए गये.

रामगंजमंडी (कोटा). दुर्गाष्टमी के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने रामगंजमंडी उपखण्ड क्षेत्र के बिजासन माता जी मंदिर में 11 हजार दीपक की महाआरती का आयोजन किया. जिससे माता का मंदिर जगमगा उठा. वहीं महाआरती में बच्चों सहित युवतियों और महिलाओं ने जमकर भाग लिया.

बिजासन माताजी मंदिर में हुई 11 हजार दीपक की महाआरती

बता दें कि माता की महाआरती शुरू होने से पहले श्रद्धालु अपने अपने घरों से थालियों में दीपकों की सजावट करके लाए. वहीं माताजी की महाआरती से पहले शहर की संस्थाओं ने दीपक सजावट प्रतियोगिता का आयोजन भी किया. जिसमें महिलाओं और युवतियों ने अपनी-अपनी दीपकों की थालियों को सजाया. जिसके बाद थालियों को जज द्वारा चयन किया गया.

इसके बाद साढ़े 7 बजे माताजी जी की महाआरती का आयोजन हुआ. एस मौके पर माताजी के मंदिर की खास सजावट की गई. महाआरती के बाद श्री बाला जी नवयुवक मंडल की ओर से भजनों की प्रस्तुति दी गई. जिसपर श्रद्धालु झूम उठे.

पढ़ेंः बिना अवकाश काम करने वाले सुरक्षाकर्मी को दैनिक 127 रुपए वेतन कैसे, हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब

वहीं दीपक थाली सजावट प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अवंतिका डपकरा, द्वित्तीय पुरस्कार नेहा रोशन गुप्ता और तृतीय पुरस्कार सावित्री धनोतिया, मेघा विजय,मंजू धाकड़ को माताजी मंदिर समिति द्वारा प्रशंसा पत्र दिए गये.

Intro:रामगंजमंडी/कोटा
उपखण्ड क्षेत्र गोर्धनपुरा बिजासन माता जी मंदिर पर दुर्गाष्टमी के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने 11 हजार दीपक की महाआरती का आयोजन किया । वही महा आरती में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।Body:रामगंजमंडी/कोटा
उपखण्ड क्षेत्र गोर्धनपुरा बिजासन माता जी मंदिर पर दुर्गाष्टमी के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने 11 हजार दीपक की महाआरती का आयोजन किया । वही महा आरती में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। 11 हजार दीपको की महाआरती से माता बिजासन का मंदिर जगमगा उठा । वही महाआरती में बच्चों सहित युवतियों व महिलाओं ने भाग लिया। माता की महाआरती शुरू होने से पहले श्रद्धालु अपने अपने घरों से थालियों में दीपको की सजावट करके लाते हुए नजर आए। वही माताजी की महाआरती से पहले शहर की संस्थाओ ने दीपक सजावट प्रतियोगिता का आयोजन किया वही महिलाओ व युवतियों ने अपनी अपनी दीपको की थालिया सजाई । थालियों को जजीश द्वारा चयन किया गया। बाद में साढ़े 7 बजे माताजी जी महाआरती का आयोजन हुआ। माताजी मंदिर की खास तैयारियों के साथ सजावट की गई । वही महाआरती के बाद श्री बाला जी नवयुवक मंडल की ओर से भजनों की प्रस्तुति दी गई । वही भजनों में श्रद्धालु झूम उठे। वही दीपक थाली सजावट प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अवंतिका डपकरा द्वित्तीय पुरुकार नेहा रोशन गुप्ता व तृतीय पुरुकार सावित्री धनोतिया, मेघा विजय,मंजू धाकड़ इन सभी माताजी मंदिर समिति द्वारा प्रशंसा पत्र दिए गये।Conclusion:रामगंजमंडी/कोटा
उपखण्ड क्षेत्र गोर्धनपुरा बिजासन माता जी मंदिर पर दुर्गाष्टमी के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने 11 हजार दीपक की महाआरती का आयोजन किया । वही महा आरती में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.