कोटा. शहर में भी पुरी की तरह भगवान जगन्नाथ की नगर परिक्रमा निकली जा रही है. वहीं, सैकड़ों भक्तों के जयघोष से मंदिर प्रांगण से रथ यात्रा प्रारम्भ हुई. आगे घुड़सवार हाथ में ध्वज लिए, ऊंट गाड़ी में महिलाओं की कीर्तन मंडली, महर्षि पराशर की झांकी पर सवार नगाड़े व शहनाई वादक, बग्गी में भगवान कृष्ण-राधा की सजीव झांकी रथ यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे.
सैकड़ों समाज और स्थानीय महिलाएं और पुरुष मांगलिक परिवेश में भगवान जगन्नाथ के जयघोष करते रथ की रस्सी हाथ में लेकर चल रहे थे. रथ यात्रा के अध्यक्ष रवि प्रकाश पारीक ने बताया कि 15 वर्षों से इस यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. भगवान जगन्नाथ का यह मंदिर करीब 200 साल पुराना है. इस अवसर पर महामंत्री रास बिहारी पारीक, मनोहर पारीक ने समाज की गतिविधियों की समाज को जानकारी देते हुए किशोरपुरा मंदिर के जीर्णोद्धार सहयोग के लिये अनुरोध किया.