ETV Bharat / state

कोटा : भगवान जगन्नाथ निकले नगर भ्र्मण पर, भक्तों के जयघोष से गूंजा इलाका

कोटा शहर के श्रीपुरा स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर से भगवान जगन्नाथ यात्रा प्रारम्भ हुई. जो विभिन्न मार्गों से होती हुई वापस मंदिर प्रांगण में पहुंची. जहां आरती के पश्चात महाप्रसादी का वितरण किया गया.

नगर भ्रमण पर निकले भगवान जगन्नाथ
author img

By

Published : Jul 4, 2019, 11:07 PM IST

कोटा. शहर में भी पुरी की तरह भगवान जगन्नाथ की नगर परिक्रमा निकली जा रही है. वहीं, सैकड़ों भक्तों के जयघोष से मंदिर प्रांगण से रथ यात्रा प्रारम्भ हुई. आगे घुड़सवार हाथ में ध्वज लिए, ऊंट गाड़ी में महिलाओं की कीर्तन मंडली, महर्षि पराशर की झांकी पर सवार नगाड़े व शहनाई वादक, बग्गी में भगवान कृष्ण-राधा की सजीव झांकी रथ यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे.

नगर भ्रमण पर निकले भगवान जगन्नाथ

सैकड़ों समाज और स्थानीय महिलाएं और पुरुष मांगलिक परिवेश में भगवान जगन्नाथ के जयघोष करते रथ की रस्सी हाथ में लेकर चल रहे थे. रथ यात्रा के अध्यक्ष रवि प्रकाश पारीक ने बताया कि 15 वर्षों से इस यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. भगवान जगन्नाथ का यह मंदिर करीब 200 साल पुराना है. इस अवसर पर महामंत्री रास बिहारी पारीक, मनोहर पारीक ने समाज की गतिविधियों की समाज को जानकारी देते हुए किशोरपुरा मंदिर के जीर्णोद्धार सहयोग के लिये अनुरोध किया.

कोटा. शहर में भी पुरी की तरह भगवान जगन्नाथ की नगर परिक्रमा निकली जा रही है. वहीं, सैकड़ों भक्तों के जयघोष से मंदिर प्रांगण से रथ यात्रा प्रारम्भ हुई. आगे घुड़सवार हाथ में ध्वज लिए, ऊंट गाड़ी में महिलाओं की कीर्तन मंडली, महर्षि पराशर की झांकी पर सवार नगाड़े व शहनाई वादक, बग्गी में भगवान कृष्ण-राधा की सजीव झांकी रथ यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे.

नगर भ्रमण पर निकले भगवान जगन्नाथ

सैकड़ों समाज और स्थानीय महिलाएं और पुरुष मांगलिक परिवेश में भगवान जगन्नाथ के जयघोष करते रथ की रस्सी हाथ में लेकर चल रहे थे. रथ यात्रा के अध्यक्ष रवि प्रकाश पारीक ने बताया कि 15 वर्षों से इस यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. भगवान जगन्नाथ का यह मंदिर करीब 200 साल पुराना है. इस अवसर पर महामंत्री रास बिहारी पारीक, मनोहर पारीक ने समाज की गतिविधियों की समाज को जानकारी देते हुए किशोरपुरा मंदिर के जीर्णोद्धार सहयोग के लिये अनुरोध किया.

Intro:भगवान जगन्नाथ निकले नगर भर्मण को।
शहर में15 वर्षो से निकली जा रही है भगवान जगन्नाथ यात्रा।भगवान जगन्नाथ का200साल पुराना है मंदिर।
कोटा शहर के श्रीपुरा स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर से शाम को भगवान जगन्नाथ यात्रा प्रारम्भ हुई जोकि विभिन्न मार्गों से होती हुई वापस मंदिर प्रांगण में पहुंची जहां आरती के पश्चात महाप्रसादी का वितरण किया।पूरे रास्ते यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इस यात्रा में सेकड़ो भक्त भगवान का जयघोष करते जा रहे थे।वही भगवान जगन्नात का रथ रस्सी से महिलाये व पुरुष खेचते हुए ले जा रहे थे।
Body:कोटा शहर में भी पूरी की तरह भगवान जगन्नाथ की नगर परिक्रमा निकली जा रही है।वही सेकड़ो भक्त जनों के जयघोष से मंदिर प्रांगण से रथ यात्रा प्रारम्भ हुई।आगे घुड़सवार हाथ मे ध्वज लिये, ऊंट घड़ी में महिलाओ की कीर्तन मंडली,महर्षि पराशर की झांकी पर सवार नगाड़े व शहनाई वादक,बग्गी में भगवान कृष्ण राधा की सजीव झांकी रथ यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे।सेकड़ो समाज व स्थानीय महिलाये व पुरुष मांगलिक परिवेश में भगवान जगन्नाथ के जयघोष करते रथ की रस्सी हाथ मे लेकर चल रहे थे।रथ यात्रा के अध्यक्ष रवि प्रकाश पारीक ने बताया कि 15 वर्षो से इस यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।भगवान जगन्नाथ का यह मंदिर करीब200साल पुराना है।पारीक पंचायत के महामंत्री रास बिहारी ने बताया कि इस अवसर पर भगवान जगन्नाट, बलभद्र जी व बहिन सुभद्रा का विशेष श्रंगार किया गया इसके साथ ही महिलाओ के भजन चलते रहे।इसके पश्चात भगवानको रथ में विराजमान कर जयघोष के साथ रथ यात्रा का शुभारंभ हुआ।उन्होंने कहा कि यह रथ यात्रा पहले रामपुरा में निकला करती थी।
Conclusion:इस अवसर पर महामंत्री रास बिहारी पारीक, मनोहर पारीक ने समाज की गतिविधियों की समाज1को जानकारी देते हुए किशोरपुरा मंदिर के जीर्णोद्धार सहयोग के लिये अनुरोध किया।
बाईट-रवि प्रकाश पारीक, अध्यक्ष, पारीक पंचायत
बाईट-रास बिहारी पारीक, महामंत्री,
बाईट-विजय पारीक, पारीक पंचायत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.