ETV Bharat / state

कोटा में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने की मंदिर की सफाई, कहा- पीएम मोदी ने देश को दिया स्वच्छता संदेश

Om Birla cleaned the temple, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बुधवार को कोटा के दौरे पर रहे. इस दौरान पीएम मोदी की अपील पर उन्होंने शहर के खड़े गणेशजी मंदिर में सफाई की. मौके पर मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए बिरला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता संदेश की तारीफ करते हुए नगरवासियों से मंदिरों में स्वच्छता बनाए रखने में योगदान देने की बात कही.

Om Birla cleaned the temple
Om Birla cleaned the temple
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 17, 2024, 3:30 PM IST

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने खड़े गणेशजी मंदिर में की सफाई

कोटा. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला बुधवार को कोटा के दौरे पर रहे. इस दौरान बिरला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले सभी धार्मिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाए जाने के कार्यक्रम के तहत सफाई अभियान में हिस्सा लिया. वहीं, खड़े गणेशजी मंदिर पहुंचे बिरला ने मंदिर परिसर में झाड़ू व पोछा लगाया. साथ ही मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं से उन्होंने बात की और सभी से मंदिर से लेकर घर तक स्वच्छता बनाए रखने का आग्रह किया. मौके पर लोकसभा स्पीकर बिरला के साथ भाजपा नेता पंकज मेहता, निजी कोचिंग के निदेशक नवीन माहेश्वरी सहित भारी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Om Birla cleaned the temple
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने की मंदिर की सफाई

मंदिर में न करें प्लास्टिक का इस्तेमाल : मंदिर परिसर में मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए बिरला ने कहा कि मंदिर और हमारे धार्मिक स्थल स्वच्छ व साफ सुथरे रहने जरूरी हैं, क्योंकि यहां रोजाना सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं. आगे उन्होंने कहा कि मंदिर में कुछ चढ़ाते समय प्लास्टिक का उपयोग न करें, क्योंकि इससे वातावरण प्रदूषित होता है.

Om Birla cleaned the temple
मंदिर की सीढ़ियों पर मारी झाड़ू

इसे भी पढ़ें - राजस्थान के महंत बालकनाथ पहुंचे उज्जैन, महाकाल का लिया आशीर्वाद, मंदिर प्रांगण में लगाई झाड़ू

लोकसभा स्पीकर ने की पीएम मोदी की तारीफ : बिरला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को स्वच्छता के मामले में संदेश दिया है. पीएम मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक वो लगातार स्वच्छता पर ध्यान देते रहे हैं. यह उनकी दिनचर्या का हिस्सा है. समाज के हर व्यक्ति की सोच होनी चाहिए कि स्वच्छता बनी रहे. हमें देखना चाहिए कि पानी, घर का आंगन, नाली स्वच्छ रहे. यदि स्वच्छता बनी रहेगी तो बीमारियों से भी मुक्ति मिलेगी.

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने खड़े गणेशजी मंदिर में की सफाई

कोटा. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला बुधवार को कोटा के दौरे पर रहे. इस दौरान बिरला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले सभी धार्मिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाए जाने के कार्यक्रम के तहत सफाई अभियान में हिस्सा लिया. वहीं, खड़े गणेशजी मंदिर पहुंचे बिरला ने मंदिर परिसर में झाड़ू व पोछा लगाया. साथ ही मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं से उन्होंने बात की और सभी से मंदिर से लेकर घर तक स्वच्छता बनाए रखने का आग्रह किया. मौके पर लोकसभा स्पीकर बिरला के साथ भाजपा नेता पंकज मेहता, निजी कोचिंग के निदेशक नवीन माहेश्वरी सहित भारी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Om Birla cleaned the temple
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने की मंदिर की सफाई

मंदिर में न करें प्लास्टिक का इस्तेमाल : मंदिर परिसर में मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए बिरला ने कहा कि मंदिर और हमारे धार्मिक स्थल स्वच्छ व साफ सुथरे रहने जरूरी हैं, क्योंकि यहां रोजाना सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं. आगे उन्होंने कहा कि मंदिर में कुछ चढ़ाते समय प्लास्टिक का उपयोग न करें, क्योंकि इससे वातावरण प्रदूषित होता है.

Om Birla cleaned the temple
मंदिर की सीढ़ियों पर मारी झाड़ू

इसे भी पढ़ें - राजस्थान के महंत बालकनाथ पहुंचे उज्जैन, महाकाल का लिया आशीर्वाद, मंदिर प्रांगण में लगाई झाड़ू

लोकसभा स्पीकर ने की पीएम मोदी की तारीफ : बिरला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को स्वच्छता के मामले में संदेश दिया है. पीएम मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक वो लगातार स्वच्छता पर ध्यान देते रहे हैं. यह उनकी दिनचर्या का हिस्सा है. समाज के हर व्यक्ति की सोच होनी चाहिए कि स्वच्छता बनी रहे. हमें देखना चाहिए कि पानी, घर का आंगन, नाली स्वच्छ रहे. यदि स्वच्छता बनी रहेगी तो बीमारियों से भी मुक्ति मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.