ETV Bharat / state

कोटाः लाडपुरा पंचायत समिति के 22 ग्राम पंचायतों में उपसरपंच के चुनाव

प्रदेश के साथ-साथ पंचायती राज चुनाव के प्रथम चरण में कोटा की लाडपुरा पंचायत समिति के 22 ग्राम पंचायतों में चुनाव चल रहे हैं. इसके तहत शनिवार को उपसरपंच के चुनाव कोटा में हुए. जिसके तहत लाडपुरा पंचायत समिति क्षेत्र की 22 ग्राम पंचायतों में चुने गए या निर्विरोध निर्वाचित वार्ड पंचों ने उपसरपंच पद के लिए पर्चा दाखिल किया था.

kota news, 22 ग्राम पंचायतों में उपसरपंच, उपसरपंच की देखे सूची, लाडपुरा पंचायत समिति, rajasthan news
उपसरपंच की देखे सूची
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 9:45 PM IST

कोटा. प्रदेश के साथ-साथ पंचायती राज चुनाव के प्रथम चरण में कोटा की लाडपुरा पंचायत समिति के 22 ग्राम पंचायतों में चुनाव चल रहे हैं. इसके तहत शनिवार को उपसरपंच के चुनाव कोटा में हुए. जिसके तहत लाडपुरा पंचायत समिति क्षेत्र की 22 ग्राम पंचायतों में चुने गए या निर्विरोध निर्वाचित वार्ड पंचों ने उपसरपंच पद के लिए पर्चा दाखिल किया था. इसमें कुछ जगह तो निर्विरोध निर्वाचित भी हुए हैं.

उपसरपंच की देखे सूची

बता दें कि जहां पर एक से ज्यादा नामांकन दाखिल हुए. वहां पर मतदान प्रक्रिया अपनाई गई है. जिसमें सभी निर्वाचित वार्ड पंचों ने मतदान भी किया. इसके बाद पोलिंग पार्टी ने मतगणना के साथ उप सरपंचों की घोषणा भी कर दी है. पूरे जिले में सरपंच पद का मतदान भी शांतिपूर्वक हुआ है. किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना पूरे जिले में सामने नहीं आई है.

पढ़ेंः CAA केन्द्रीय सूची का विषय, राज्य सरकारों को इसे लागू करना ही पड़ेगा : केरल राज्यपाल

ये बने है सरपंच और उपसरपंच-

  • ग्राम पंचायत - सरपंच- उपसरपंच-
  1. आरामपुरा - सरिता - सत्यनारायण
  2. आलनिया - अंजना हाड़ा - सत्यनारायण गुर्जर
  3. अरंडखेड़ा - सीता देवी - शिमलाबाई
  4. बनियानी - मोइजुद्दीन - बाबूलाल
  5. भंवारिया - कजोड़ी लाल - कन्हैया लाल
  6. भीमपुरा - विजेंद्र मीणा - शोएब अख्तर
  7. बोराबास - अर्जुन - मनोज कुमार
  8. डोळ्या - प्रेम राज - प्रहलाद
  9. गंदीफली - निर्मला बाई मीणा - महेंद्र माली
  10. गोदल्याहेड़ी- मदनलाल - शिवेश मीणा
  11. जाखोड़ा - हेमलता सुमन - चंद्रप्रकाश नागर
  12. कालियाखेड़ी - बजरंगीबाई - राधेश्याम
  13. कसार - कालू लाल - चतुर्भुज
  14. खेड़ा रसूलपुर - बृजमोहन मालव - कपिल देव
  15. किशनपुरा तकिया - गुलशन सिंह - महावीर प्रसाद
  16. कोलाना लक्ष्मीपुरा - भूरी बाई - महावीर गुर्जर
  17. मानसगांव - नरेश मेघवाल - रमन मीणा
  18. मांडलिया - भरत सिंह - बद्रीबाई
  19. मंडाना - बबली मीणा - रामदयाल
  20. मवासा - रश्मि गुर्जर - मोनूबाई
  21. रंगपुर- गायत्री बाई - दीपक मालव
  22. ताथेड़- निर्मला कुमारी - मनीता मीणा

कोटा. प्रदेश के साथ-साथ पंचायती राज चुनाव के प्रथम चरण में कोटा की लाडपुरा पंचायत समिति के 22 ग्राम पंचायतों में चुनाव चल रहे हैं. इसके तहत शनिवार को उपसरपंच के चुनाव कोटा में हुए. जिसके तहत लाडपुरा पंचायत समिति क्षेत्र की 22 ग्राम पंचायतों में चुने गए या निर्विरोध निर्वाचित वार्ड पंचों ने उपसरपंच पद के लिए पर्चा दाखिल किया था. इसमें कुछ जगह तो निर्विरोध निर्वाचित भी हुए हैं.

उपसरपंच की देखे सूची

बता दें कि जहां पर एक से ज्यादा नामांकन दाखिल हुए. वहां पर मतदान प्रक्रिया अपनाई गई है. जिसमें सभी निर्वाचित वार्ड पंचों ने मतदान भी किया. इसके बाद पोलिंग पार्टी ने मतगणना के साथ उप सरपंचों की घोषणा भी कर दी है. पूरे जिले में सरपंच पद का मतदान भी शांतिपूर्वक हुआ है. किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना पूरे जिले में सामने नहीं आई है.

पढ़ेंः CAA केन्द्रीय सूची का विषय, राज्य सरकारों को इसे लागू करना ही पड़ेगा : केरल राज्यपाल

ये बने है सरपंच और उपसरपंच-

  • ग्राम पंचायत - सरपंच- उपसरपंच-
  1. आरामपुरा - सरिता - सत्यनारायण
  2. आलनिया - अंजना हाड़ा - सत्यनारायण गुर्जर
  3. अरंडखेड़ा - सीता देवी - शिमलाबाई
  4. बनियानी - मोइजुद्दीन - बाबूलाल
  5. भंवारिया - कजोड़ी लाल - कन्हैया लाल
  6. भीमपुरा - विजेंद्र मीणा - शोएब अख्तर
  7. बोराबास - अर्जुन - मनोज कुमार
  8. डोळ्या - प्रेम राज - प्रहलाद
  9. गंदीफली - निर्मला बाई मीणा - महेंद्र माली
  10. गोदल्याहेड़ी- मदनलाल - शिवेश मीणा
  11. जाखोड़ा - हेमलता सुमन - चंद्रप्रकाश नागर
  12. कालियाखेड़ी - बजरंगीबाई - राधेश्याम
  13. कसार - कालू लाल - चतुर्भुज
  14. खेड़ा रसूलपुर - बृजमोहन मालव - कपिल देव
  15. किशनपुरा तकिया - गुलशन सिंह - महावीर प्रसाद
  16. कोलाना लक्ष्मीपुरा - भूरी बाई - महावीर गुर्जर
  17. मानसगांव - नरेश मेघवाल - रमन मीणा
  18. मांडलिया - भरत सिंह - बद्रीबाई
  19. मंडाना - बबली मीणा - रामदयाल
  20. मवासा - रश्मि गुर्जर - मोनूबाई
  21. रंगपुर- गायत्री बाई - दीपक मालव
  22. ताथेड़- निर्मला कुमारी - मनीता मीणा
Intro:उपसरपंच पद के लिए चुने गए या निर्विरोध निर्वाचित वार्ड पंचों ने पर्चा दाखिल किया. इसमें कुछ जगह तो निर्विरोध निर्वाचित भी हुए हैं. जहां पर एक से ज्यादा नामांकन दाखिल हुए. वहां पर मतदान प्रक्रिया अपनाई गई है. जिसमें सभी निर्वाचित वार्ड पंचों ने मतदान भी किया. इसके बाद पोलिंग पार्टी ने मतगणना के साथ उप सरपंचों की घोषणा भी कर दी है.


Body:कोटा.
प्रदेश के साथ-साथ पंचायत राज चुनाव के प्रथम चरण में कोटा की लाडपुरा पंचायत समिति के 22 ग्राम पंचायतों में चुनाव चल रहे हैं. इसके तहत आज उपसरपंच के चुनाव कोटा जिले में हुए. जिसके तहत लाडपुरा पंचायत समिति क्षेत्र की 22 ग्राम पंचायतों में चुने गए या निर्विरोध निर्वाचित वार्ड पंचों ने उपसरपंच पद के लिए पर्चा दाखिल किया. इसमें कुछ जगह तो निर्विरोध निर्वाचित भी हुए हैं. जहां पर एक से ज्यादा नामांकन दाखिल हुए. वहां पर मतदान प्रक्रिया अपनाई गई है. जिसमें सभी निर्वाचित वार्ड पंचों ने मतदान भी किया. इसके बाद पोलिंग पार्टी ने मतगणना के साथ उप सरपंचों की घोषणा भी कर दी है. पूरे जिले में उस पर सरपंच पद का मतदान भी शांतिपूर्वक हुआ है. किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना पूरे जिले में सामने नहीं आई.




Conclusion:ये बने है सरपंच व उपसरपंच
ग्राम पंचायत - सरपंच- उपसरपंच
आरामपुरा - सरिता - सत्यनारायण
आलनिया - अंजना हाड़ा - सत्यनारायण गुर्जर
अरंडखेड़ा - सीता देवी - शिमलाबाई
बनियानी - मोइजुद्दीन - बाबूलाल
भंवारिया - कजोड़ी लाल - कन्हैया लाल
भीमपुरा - विजेंद्र मीणा - शोएब अख्तर
बोराबास - अर्जुन - मनोज कुमार
डोळ्या - प्रेम राज - प्रहलाद
गंदीफली - निर्मला बाई मीणा - महेंद्र माली
गोदल्याहेड़ी- मदनलाल - शिवेश मीणा
जाखोड़ा - हेमलता सुमन - चंद्रप्रकाश नागर
कालियाखेड़ी - बजरंगीबाई - राधेश्याम
कसार - कालू लाल - चतुर्भुज
खेड़ा रसूलपुर - बृजमोहन मालव - कपिल देव
किशनपुरा तकिया - गुलशन सिंह - महावीर प्रसाद
कोलाना लक्ष्मीपुरा - भूरी बाई - महावीर गुर्जर
मानसगांव - नरेश मेघवाल - रमन मीणा
मांडलिया - भरत सिंह - बद्रीबाई
मंडाना - बबली मीणा - रामदयाल
मवासा - रश्मि गुर्जर - मोनूबाई
रंगपुर- गायत्री बाई - दीपक मालव
ताथेड़- निर्मला कुमारी - मनीता मीणा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.