कोटा. बढ़ते कोरोना संक्रमण से पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है. वहीं लोगो की सांसें कम होने से आक्सीजन की किल्लत होने लगी है. प्रदेश के अलावा कोटा जिले में भी आक्सीजन की कमी के चलते सिलेंडर की रिफलिंग में परेशानी आ रही हैं.
इसके चलते मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड अस्पताल में भी आक्सीजन की कमी आ गई है. जिससे आगे मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है. ऐसे में शुक्रवार को हरियाणा, भिवाड़ी से एक लिक्विड आक्सीजन का टैंक अस्पताल परिसर पहुंचा है. हालांकि इसमें करीब 9 हजार लीटर आक्सीजन आई है, जो कि आधी रानपुर स्तिथ आक्सीजन प्लांट में खाली करवाया गया है.
पढ़ें: Special : बिना रुके 15 से 18 घंटे काम, ताकि सलामत रहे जिंदगी
जिससे आक्सीजन के सिलेंडर रिफिल कर अस्पताल में भेजे जाएंगे. इसके बाद आधा टैंक मेडिकल कालेज अस्पताल में बने ऑक्सीजन लिक्विड टैंक में खाली करवाया गया है. आक्सीजन खाली करवाते वक्त वहांपर प्रिंसिपल ओर अस्पताल के दोनों अधीक्षक मौजूद रहे. साथ ही इन्होंने टैंक को खाली करवाने के पूर्व प्लांट की पूजा करवाई गई. मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि आज एक लिक्विड आक्सीजन टैंक आया है.
इसको पहले ट्रायल बेस पर चलाया जाएगा. जैसे-जैसे आक्सीजन अवलेबल होगी, वैसे इसको फूल फ्लेस पर चलाया जाएगा. जिससे आक्सीजन की कमी को दूर किया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि पहले अस्पताल के जनरेटिंग प्लांट में आक्सीजन सिलेंडरों पर निर्भर थे. हालांकि आक्सीजन सप्लाई बराबर आ रही है. फिर भी आक्सीजन लिक्विड टैंक में आक्सीजन भरने से काफी संबल मिलेगा.