कोटा. जिले भर में लगातार हो रही रुक-रुक कर बारिश ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. मौसम विभाग के अनुसार अभी तक 1500 एमएम बारिश दर्ज की गई है. जो पिछले 40 साल का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. वहीं लोग अब बारिश से परेशान होने लग गए हैं. कई लोगों के बारिश के चलते धंधे बाधित हो गए हैं और पढ़ाई करने वाले बच्चें भी इससे परेशान होने लग गए हैं. लोगों ने कहां कि बारिश होना ठीक बात हैं.
लेकिन अब तो इसको रुक जाना चाहिए. बारिश के कारण धंधे सारे बंद हो चुके है. तथा दुकान दारों के भी खाने के लाले पड़ गए है.
यह भी पढ़ें- UDH मंत्री ने बाढ़ पीड़ितों से की मुलाकात, हर संभव मदद करने का दिलाया भरोसा
वहीं कोचिंग छात्र ने बताया कि बारिश के चलते स्कूल और कोचिंग में बच्चें नहीं जा पा रहे हैं. जिससे हमारी और बच्चों की पढ़ाई का भी नुकसान हो रहा है. अगर हम जाते भी हैं तो किताबें कॉपियां गीली होने का डर बना रहता है.