ETV Bharat / state

'लेटर्स टू मिस्टर खन्ना' की कोटा में शूटिंग, नीतू सिंह और सनी कौशल ने शूट किए अहम दृश्य - फिल्म एक्ट्रेस नीतू सिंह कपूर

कोटा में फिल्म स्टार नीतू सिंह कपूर और सनी कौशल अपनी अपकमिंग मूवी 'लेटर्स टू मिस्टर खन्ना' की शूटिंग के लिए आए हुए हैं. इस मूवी की शूटिंग शहर में स्थित रानीजी की धर्मशाला और मुख्य मार्गों पर की जा रही (Letters To Mr Khanna shoot in Kota) है. फिल्म के कलाकार बूंदी में भी फिल्म का कुछ हिस्सा शूट कर चुके हैं.

Letters To Mr Khanna shoot in Kota
'लेटर्स टू मिस्टर खन्ना' की कोटा में शूटिंग, नीतू सिंह और सनी कौशल ने शूट किए अहम दृश्य
author img

By

Published : Nov 19, 2022, 3:37 PM IST

कोटा. फिल्म एक्ट्रेस नीतू सिंह कपूर और एक्टर सनी कौशल कोटा में अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए आए हुए (Letters to Mr Khanna cast in Kota) हैं. 'लेटर्स टू मिस्टर खन्ना' नाम की इस मूवी की शूटिंग होटल धर्मशाला और शहर के मुख्य मार्गों पर की जा रही है. फिल्म की शूटिंग बूंदी जिले में भी की गई है. एक्टर और एक्ट्रेस सिविल लाइंस स्थित एक होटल में ठहरे हुए हैं.

यह फिल्म मिलिंद धैमाडे की निर्देशित फैमिली मूवी है. जिसमें परिवारों के अभिन्न ताने-बाने के साथ-साथ सभी सदस्यों की भूमिका को दिखाया जाएगा. इसमें एक मां व बेटे के बीच के खूबसूरत और भरोसेमंद रिश्ते को दिखाया जाएगा. इसमें नीतू सिंह कपूर, सनी कौशल और श्रद्धा श्रीनाथ मुख्य भूमिकाओं में हैं. इस मूवी में मुख्य किरदार नीतू सिंह निभा रही हैं.

Letters To Mr Khanna shoot in Kota
'लेटर्स टू मिस्टर खन्ना' की कोटा में शूटिंग

पढ़ें: बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर पहुंचे लक्ष्मणगढ़, हॉलीवुड स्टार Jeremy Renner के साथ कर रहे शूटिंग

नीतू हाल में वरुण धवन, अनिल कपूर और कियारा आडवाणी के साथ 'जुग जुग जियो' फिल्म में नजर आईं थी. विक्की कौशल के भाई सनी कौशल भी इस फिल्म में हैं. बीते चार से पांच दिन से इसकी शूटिंग चल रही है. यहां हो रही शूटिंग का अधिकांश हिस्सा कोटा के स्टेशन क्षेत्र स्थित रानीजी की धर्मशाला में शूट हुआ है. स्थानीय कलाकारों को भी इसमें सहायक के रोल में लिया गया है.

कोटा. फिल्म एक्ट्रेस नीतू सिंह कपूर और एक्टर सनी कौशल कोटा में अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए आए हुए (Letters to Mr Khanna cast in Kota) हैं. 'लेटर्स टू मिस्टर खन्ना' नाम की इस मूवी की शूटिंग होटल धर्मशाला और शहर के मुख्य मार्गों पर की जा रही है. फिल्म की शूटिंग बूंदी जिले में भी की गई है. एक्टर और एक्ट्रेस सिविल लाइंस स्थित एक होटल में ठहरे हुए हैं.

यह फिल्म मिलिंद धैमाडे की निर्देशित फैमिली मूवी है. जिसमें परिवारों के अभिन्न ताने-बाने के साथ-साथ सभी सदस्यों की भूमिका को दिखाया जाएगा. इसमें एक मां व बेटे के बीच के खूबसूरत और भरोसेमंद रिश्ते को दिखाया जाएगा. इसमें नीतू सिंह कपूर, सनी कौशल और श्रद्धा श्रीनाथ मुख्य भूमिकाओं में हैं. इस मूवी में मुख्य किरदार नीतू सिंह निभा रही हैं.

Letters To Mr Khanna shoot in Kota
'लेटर्स टू मिस्टर खन्ना' की कोटा में शूटिंग

पढ़ें: बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर पहुंचे लक्ष्मणगढ़, हॉलीवुड स्टार Jeremy Renner के साथ कर रहे शूटिंग

नीतू हाल में वरुण धवन, अनिल कपूर और कियारा आडवाणी के साथ 'जुग जुग जियो' फिल्म में नजर आईं थी. विक्की कौशल के भाई सनी कौशल भी इस फिल्म में हैं. बीते चार से पांच दिन से इसकी शूटिंग चल रही है. यहां हो रही शूटिंग का अधिकांश हिस्सा कोटा के स्टेशन क्षेत्र स्थित रानीजी की धर्मशाला में शूट हुआ है. स्थानीय कलाकारों को भी इसमें सहायक के रोल में लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.