कोटा. मंगलवार को भाजपा के 36 पार्षद बस में सवार होकर कोटी जिला आ रहे थे, इस बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके वाहन को रोक लिया और हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने कांग्रेसियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने. इसपर पुलिस ने लाठीचार्ज कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करना पड़ा. लाठीचार्ज में तीन से चार कांग्रेस कार्यकर्ता घायल भी हो गए हैं.
भारतीय जनता पार्टी ने कोटा दक्षिण के सभी पार्षदों की मध्यप्रदेश के पंचमढ़ी स्थित होटल में बाड़ेबंदी की थी. जहां से उन्हें मंगलवार को बस में लेकर कोटा पहुंचाया गया. उनके साथ चार निर्दलीय भी बाड़ेबंदी में शामिल थे.
पार्षद सीएडी सर्किल पर बस में सवार होकर पहुंचे तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका रास्ता रोक लिया और हंगामा शुरू कर दिया. कार्यकर्ताओं ने बस को आगे नहीं जाने दिया और निर्दलीय पार्षद लेखराज योगी के मां-बाप को पिता से मिलवाने की मांग की. हंगामा बढ़ता देख पुलिस को भी हल्का बल प्रयोग कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हटाना पड़ा. इस दौरान तीन से चार कांग्रेस कार्यकर्ताओं और कुछ मीडिया कर्मियों को भी चोट आई है.
पढ़ें: मुख्यमंत्री गहलोत ने कोविड-19 की ली समीक्षा बैठक, कहा- कोरोना संक्रमण को लेकर कोई कोताही नहीं बरतें
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रविंद्र त्यागी और हाड़ौती विकास मोर्चा के संभाग अध्यक्ष राजेंद्र सांखला और अन्य कार्यकर्ता धारीवाल के समर्थन में नारेबाजी करते रहे. साथ ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी एकत्रित हो गए जो कि लोकसभा स्पीकर के समर्थन में हुंकार भरते रहे. वहीं काफी देर तक भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हंगामा चलता रहा. इस दौरान पार्षद लेखराज बस की खिड़की से निकल कर कहते हैं कि उन्हें किसी से नहीं मिलना है. उन्होंने कांग्रेसियों पर अपने मां-बाप को बरगलाने का आरोप लगाया है. इसके बाद पुलिस बस को बैरिकेड हटाकर ले गई जिसके बाद सभी पार्षद वोटिंग करने अंदर चले गए.