कोटा. जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन 2024 के जनवरी सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया नवंबर माह में शुरू हो सकती है. इस परीक्षा के पहले सेशन में करीब 10 लाख से ज्यादा विद्यार्थी बैठ सकते हैं. ऐसे में अब इन स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स को रजिस्ट्रेशन शुरू होने का इंतजार है. दूसरी तरफ अभिभावक और स्टूडेंट यह भी कयास लगा रहे हैं कि इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के सिलेबस में भी इस बार बदलाव हो सकता है. इसको लेकर भी सब आशंकित हैं. सिलेबस में बदलाव को लेकर कई तरह के कयास लगाया जा रहे हैं.
कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जब से नीट यूजी 2024 के सिलेबस में बदलाव की सूचना जारी की गई है, तभी से जेईई मेन 2024 के सिलेबस में भी बदलाव को लेकर विद्यार्थी व अभिभावक तरह-तरह के सवाल एक्सपर्ट से पूछते रहते हैं. नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के तहत शिक्षा प्रणाली में किए जा रहे बदलावों के मद्देनजर परिवर्तन की संभावना भी है.
इसे भी पढ़ें - JEE MAIN 2023: 27 प्रश्नों पर जताई आपत्ति, 10 पर बोनस अंक की मांग
रजिस्ट्रेशन के लिए जुटा ले ये दस्तावेज : देव शर्मा ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेजों को लेकर कई मर्तबा विद्यार्थी व अभिभावक परेशान हो जाते हैं. उन्हें डर सताता है कि दस्तावेज नहीं होने के कारण वे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाएंगे. उन्होंने बताया कि ईडब्ल्यूएस, ओबीसी (एनसीएल) केटेगरी सर्टिफिकेट की उपलब्धता नहीं होने को लेकर विद्यार्थीयों व अभिभावकों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है.
इन दस्तावेजों के उपलब्ध नहीं होने पर विद्यार्थी सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म के साथ ऑनलाइन-आवेदन कर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. इसके अलावा एजुकेशन क्वालीफिकेशन के डॉक्यूमेंट, एड्रेस प्रूफ और आधार को रजिस्ट्रेशन के लिए मांगा जाता है.