कोटा. जिले में अलग-अलग तीन हादसे के मामले सामने आए हैं.पहला हादसा निर्माणाधीन हॉस्टल में करंट लगने से मजदूर की मौत हो गई है. दूसरी तरफ, जिले के ग्रामीण इलाके में 14 माह की मासूम गर्म पानी में गिरने से झुलस गई है. इसी तरह से 5 साल की बच्ची के ऊपर भी चाय गिरने से वह झुलस गई. दोनों का उपचार एमबीएस अस्पताल में चल रहा है. करंट से हुए मजदूर की मौत के बाद उसके शव का पोस्टमार्टम करा कर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है.
कुन्हाड़ी थाना इलाके के सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि लैंडमार्क सिटी में नवनिर्मित हॉस्टल में ग्रेनाइट का काम करते समय समय करंट चपेट आने से शुक्रवार 23 वर्षीय मजदूर भूरिया उर्फ अनिल पुत्र गिरिराज मेघवाल की मौत हो गई. मृतक भूरिया बारां जिले के अटरू थाना क्षेत्र स्थित गांव भंवरा का रहने वाला था.
पढ़ें:धौलपुर में टेंट लगाते समय मजदूर की करंट से मौत, परिजनों में पसरा मातम
मृतक के भाई मुरारीलाल ने बताया कि अनिल लैंडमार्क सिटी में रामावतार मीणा के नवनिर्मित हॉस्टल में ग्रेनाइट लगाने का काम कर रहा था. वह मजदूरी के साथ बीएड की तैयारी भी कर रहा था. मृतक अनिल के भाई ने ठेकेदार पर आरोप लगाया कि ठेकेदार ने उसे किसी प्रकार का सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराए थे. सुरक्षा मानकों की अनदेखी के चलते उसकी मौत हुई है. उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच व पीड़ित परिजनों के आश्रितों को उचित मुआवजे की मांग कर कार्रवाई की मांग की है.
नहाने के लिए गर्म पानी से झुलसी मासूम: कोटा ग्रामीण बपावर थाना क्षेत्र के कमोलर गांव में शुक्रवार को गर्म पानी से नहलाते समय एक 14 माह की मासूम बालिका बुरी तरह झुलस गई. गर्मी पानी से झुलसने की वजह से बच्ची को उपचार के लिए कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित बच्ची की मां हिना ने बताया कि उनके तीन बच्चे हैं जिसमें आशिया 14 माह की है घर पर उसे नहलाने के लिए गर्म पानी किया था, जिसमें ठंडा पानी डालने के लिए नल पर पानी भरने गई हुई थी, इसी दौरान वहां खेल रही आशिया ने गर्म पानी को पकड़ लिया जिससे पानी उसके शरीर पर गिर गया और वह झुलस गई. इसी तरह से सीमलिया थाना इलाके में 5 वर्षीय दिव्या गोस्वामी के ऊपर चाय गिर गई थी जिसका एमबीएस अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया है.