कोटा. राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय में नंबर बढ़ाने की एवज में अस्पत मांगने मामला सामने आया था (Kota Traffic Constable Misbehaved). इसी तरह का एक दूसरा मामला पुलिस विभाग में सामने आया है. आरोप है कि कैलाश नाम के कांस्टेबल ने चालान बनाने की जगह बिना हेलमेट स्कूटी सवार युवती से फ्रेंडशिप बनाने का दबाव बनाया. इतना ही नहीं यह भी कहा कि ऐसा नहीं किया, तो वह 10 हजार रुपए का चालान बना देगा.
इस मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी ट्रैफिक कांस्टेबल कैलाश को लाइन हाजिर किया है (Girl Accuses Traffic Constable of misconduct). इसकी पुष्टि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन ने की है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रारंभिक रूप से शिकायत मिलने पर कैलाश को लाइन हाजिर किया है और इस मामले की जांच की जा रही है. मामले के अनुसार छात्रा अपने परिजनों के साथ एसपी ऑफिस पहुंची थी. जहां पर पुलिस के उच्च अधिकारियों से उसने न्याय की गुहार लगाई थी. युवती के मुताबिक इन हरकतों से खाकी शर्मसार हो रही है.
यह मामला भी जवाहर नगर थाना इलाके का है. जहां पर सीएडी सर्किल पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के सिपाही कैलाश ने एक युवती को बिना हेलमेट के रोका था. आरोप है कि छात्रा को हेलमेट के नाम पर रोका गया. रोकने के बाद पुलिस वाले ने कहा- " तूने हेलमेट नही पहन रखा है, अगर मुझसे फ्रेंडशिप करेगी तो तेरा चालान नही बनाऊंगा. मेरे साथ घर चल, नहीं तो मैं तेरा 10 हजार का चालान बनाऊंगा.
छात्रा के मुताबिक बड़ी उम्र के ट्रैफिक पुलिसकर्मी से ऐसे व्यवहार की उसे उम्मीद नहीं थी. कथित तौर पर उसने बड़ी मुश्किल से पीछा छुड़ाया और घर पहुंची. अपने घर पहुंची और परिजनों को बताया कि कैलाश नाम के कांस्टेबल ने उसके साथ घटिया बर्ताव किया. इस घटना से आहत और गुस्साए परिजन पीड़ित छात्रा के साथ कोटा एएसपी के पास गुहार लगाने पहुंची थी.
पढ़ें-RTU के प्रोफेसर ने छात्रा को परीक्षा में किया फेल, अच्छे नंबरों से पास करने की एवज में मांगी अस्मत
गौरतलब है कि इन दिनों RTU के एसोसिएट प्रोफेसर की करतूतों की चर्चा चौतरफा है. आरोप है कि लड़की को पास करने की एवज में उन्होंने Physical Relation बनाने का दबाव डाला था. छात्रा ने नहीं माना तो उसको फेल कर दिया गया. ये एक केस था जिसके बाद RTU के कई और किस्से सामने आने लगे.